छात्रा ने खाया जहर, परिजन हुए शादी को राजी तो प्रेमी ने कर दिया इनकार..
झांसी : में एक छात्रा ने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर जहर खाकर जान दे दी। युवक और युवती के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजन भी शादी को तैयार हो गए थे। लेकिन युवक शादी से मुकर गया था।
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां प्रेमी के शादी करने से इनकार करने से दुखी छात्रा ने जहर खा लिया। पिछले दो साल से उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ माह पहले उसने शादी करने से इनकार कर दिया।
छात्रा के परिजनों का कहना है कि प्रेमी के इनकार करने से वह दुखी रहती थी। दो दिन पहले उसने जहर खा लिया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
टहरौली के बसारी गांव निवासी परशुराम अहिरवार खेती करके जीवन यापन करते हैं। उनका कहना है छोटी बेटी कीर्ति (19) बीए की छात्रा थी। करीब दो साल साल पहले बिजरवारा गांव के रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। युवक ने शादी करने का झांसा देकर कीर्ति को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
शादी के लिए राजी हो गए थे परिजन
जब उन लोगों को यह मालूम चला तब वह लोग शादी को राजी हो गए, लेकिन जब उन्होंने युवक से शादी की बात की तब युवक शादी करने से मुकर गया। युवक का कहना था कि एक जाति का न होने से उसके परिवार के लोग राजी नहीं होंगे। युवक के इनकार के बाद उन्होंने कीर्ति का दूसरी जगह रिश्ता तय कर दिया।
14 मार्च को लहंगा बुक करने गई थी कीर्ति
इससे कीर्ति दुखी रहती थी। उधर, परिवार के लोग कीर्ति की शादी की तैयारियों में जुट गए। पिता परशुराम के मुताबिक, 14 मार्च को शादी का लहंगा बुक करने कीर्ति बाहर गई थी। उस दिन युवक बाइक से कीर्ति को अपने साथ लेकर झांसी आया।
युवक ने दोबारा किया शादी से इनकार
पिता का कहना है कीर्ति ने एक बार फिर उस युवक से शादी करने की बात कही लेकिन, युवक ने दोबारा इनकार कर दिया। इस बात से कीर्ति काफी टूट गई थी। 18 मार्च को घर पर जब कोई नहीं था। तब कीर्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तोड़ा दम
अचेत मिलने पर परिवार के लोग उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह कीर्ति ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पिता का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद थाने में तहरीर देंगे।