कहा से लाते है इतना दिमाग पानी पाउच में शराब तस्करी करने वाला। पुलिस ने किया नाकाम
महासमुंद: कोमाखान पुलिस ने एक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल एसपी भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे और अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है. इस बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी प्रदीप ठाकुर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वही कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के झोले के अंदर से 35 पाउच जेब्रा छाप देसी महुआ शराब की जब्ती की गई है. संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रामवतार पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रनसाय मिरी,आरक्षक कृष्णा पटेल, देवचरण सिन्हा, का विशेष योगदान रहा. आरोपी का नाम - आरोपी प्रदीप ठाकुर पिता नेहरू लाल ठाकुर उम्र 39 साल साकिन बैगा- खमरिया थाना कोमाखान जिला महासमुंद