राहगीरो से मोबाईल छिनने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

राहगीरो से मोबाईल छिनने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर ज्योति पाल

बलौदाबाजार:

आरोपी से 04 नग मोबाईल एवं एक मोटर सायकल HF डिलक्स सोल्ड लाल काला कलर को जप्त किया गया

जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, एसडीओपी श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 785/2022 धारा 356,379,34 भादवि आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

नाम आरोपीगण-

01. समीर सोनवानी पिता प्रेमचंद सोनवानी उम्र 19 साल साकिन लटुवा थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार

02.दीपक सोनवानी पिता रमेश सोनवानी उम्र 29 साल साकिन पहंदा रोड वार्ड नं. 11 थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार

03.अरूण निषाद पिता राम कुमार निषाद उम्र 19 साल साकिन खैरी थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार१

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कैलाश केडिया पिता स्व. अबीर चंद जी केडिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि### दिनांक 28.09.2022 के शाम 06/45 बजे को प्रार्थी प्रतिदिन की तरह अपने स्कुटर को काली मंदिर के पास खडी कर पैदल कोकडी के पास छोटा मंदिर है वही तक पैदल जाकर वापस बलौदाबाजार की ओर मोबाईल का टार्च जलाते लौट रहा था लौटते समय सुरेश फटाखा दुकान के पास ही पहुंचा था कि पीछे तरफ से एक मोटर सायकल में तीन सवार व्यक्ति आये और प्रार्थी के हाथ में रखे सैमसंग मोबाईल A22, 5G को आरोपीयों ने प्रार्थी के हाथ से झपट कर बलौदाबाजार की ओर भागे है जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी समीर सोनवानी थाना के रिकार्ड के मुताबिक़ पूर्व में भी राहगीरो से मोबाईल छिनने की घटना कर चुका है और कुछ लोगो का मोबाईल बेचने सौदा कर रहा है कि सूचना पर 01.समीर सोनवानी पिता प्रेमचंद सोनवानी उम्र 19 साल साकिन लटुवा थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार 02.दीपक सोनवानी पिता रमेश सोनवानी उम्र 29 साल साकिन पहंदा रोड वार्ड नं. 11 थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार 03.अरूण निषाद पिता राम कुमार निषाद उम्र 19 साल साकिन खैरी थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार को पकडकर पुछताछ करने पर घटना करना कबुल करते हुये बताये कि उक्त मोबाईल को लुटने के बाद सोशल मिडिया में इसकी थाने में रिपोर्ट होने की जानकारी मिलने पर मोबाईल को खोरसी नाला के पास मोबाईल को पत्थर से कुचलकर पानी में फेक दिये पुलिस द्वारा सर्च करने पर मौके से मोबाईल के रेपर जप्त किया गया मोबाईल को तलाश करने पर नही मिल पाया तथा आरोपियो द्वारा पिछले कुछ दिनो बिलासपुर रोड पर अलग-अलग व्यक्तियो से छिने गये मोबाईल को भी पेश करने पर 41(1) 4 /379 में जप्त किया गया जो इस प्रकार है – 01. रियलमी मोबाईल स्क्रीन टच ग्रे कलर जिसका IMEI No 8670404056347996, 8670404056347988 व 02. विवो मोबालईल स्क्रीन टच ब्लू कलर जिसका IMEI No 868431044798070, 868431044798062 तथा 03. रेडमी मोबालई स्क्रीन टच ओरेंज कलर जिसका IMEI No 868384053581210, 868384053581210 व 04. विवो मोबाईल स्क्रीन टच वाईट कलर जिसका IMEI No 865115038477360, 865115038477378 एवं चोरी का एक मोटर सायकल HF डिलक्स सोल्ड लाल काला कलर जिसका चेचिस नंबर MBLHAR05XH9F32558 है जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में प्र आर. देवेन्द्र देवांगन, समीर शुक्ला, आरक्षक यशवंत यादव, प्रवीण यादव, बलराम निराला, विजेन्द्र निराला, पुरन पंकज का विशेष योगदन रहा