यादव समाज के द्वारा मड़ई मेला शौर्य प्रदर्शन यादव नृत्य का किया गया आयोजन

यादव समाज के द्वारा मड़ई मेला शौर्य प्रदर्शन यादव नृत्य का किया गया आयोजन

गोविंद रात्रे ब्यूरो चीफ

प्रदेशभर से आये दो दर्जन यादव टोलीयो ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया 

यादवो की मनमोहक झांकियो व अखाड़ा ने नगरवासियो का मन मोह लिया 

यादव समाज सदियो से अपने शौर्य पराक्रम से मानव समाज की रक्षा करते आ रहे हैं : संतोष यदु 

बलौदाबाजार: जिला यादव समाज के द्वारा दशहरा मैंदान में विराट मड़ई मेला शौर्य प्रदर्शन यादव नृत्य का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथी शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यदु , जनपद सदस्य ललिता परमेश्वर यदु ने किया । कई दिनों से यादव समाज के लोगों ने भारी मेहनत कर कार्यक्रम की तैय्यारी कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के दशहरा मैंदान में सजधज कर तैय्यार हुआ

 सुबह यादव समाज के लोगों ने गढ़वाँ बाजा के साथ दमदमा गड़ाया जिसके बाद पुरानी बस्ति से पुजा अर्चना कर मड़ई निकालकर नगर में भ्रमण कर नगरवासियो को बाजेगाजे के साथ स्वागत करते परघानी का नेंग करते दशहरा मैंदान पहुंचा जहाँ पर मुख्य अतिथी संतोष यदु समेत सभी अतिथियो को गार्डन चौंक से बाजे गाजे में स्वागत करते मुख्य मंच पहुंचे जहांपर यादव समाज के लोग एवं आयोजक समिति ने सभी अतिथियो का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जिसके पश्चात भगवान श्रीकृष्ण जी के तैसचित्र की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया जिसमें हजारो की भीड़ बारह वर्षो बाद पुरानी परंपरा की शुरूआत होते देखने बेसब्री से इंतजार कर रहा था

 जोरदार जयकारा व तालियो की गड़गड़ाहट से यादव शौर्य प्रदर्शन नृत्य की टोलियो ने अपनी प्रस्तुति दिया एक के बाद एक दनाधन धमाकेदार प्रस्तुति को देख नगवासी व आस पास गाँव से आए लोगों का मन मोह लिया नन्हे छोटे बच्चे भी किसी से कम नहीं थे शौर्य प्रदर्शन को देख लोगों ने दाँतो तले ऊंगलिया दबा दिया था दशको बाद विराट रूप से इस प्रकार का आयोजन ने लोगो का मन मोह लिया सभी टोलिया एक से बड़कर एक थी यादव समाज के लोगों की विशेष साज सज्जा के साथ वेशभुषा ने सबको कायल कर दिया एक से बढ़कर

एक डाँसर यादवो की टोलिय में अपनी प्रस्तुति दे रही थी वहीं वाद्य यंत्र एक से बढ़कर एक तो था ही उसे बजाने वाले यादव नन्हे बच्चे व युवा जमीन में लेट लेट तथा कई बार बाजा समेत उलानबादी खाकर फिर से खड़े हो जाते किसी के कंधे पर चढ़कर निसान बजाना कोई सरल कार्य नहीं हैं एक जवान व्यक्ति के लिए निसान बाजा को हाथ में उठाना आसान नहीं जिसे 10- 12 वर्ष के बच्चे नाच नाच कर बजा रहे थे जिसे देखने के बाद तो लोगों के होश उड़ गया था खुले आसमान में आयोजन हो रहा था ठंड़ में ठिठुरते हुए रातभर लोग अपने जगह पर ही बने रहे एक के बाद एक दो दर्जन टोलियाँ प्रदेश के अलग अलग जिलो से तथा स्थानिय जिले की टिमो ने प्रस्तुति दिया सभी टिमो को 20 मिनट का समय दिया गया था बिच बिच में अतिथियो का उद्बोधन हुआ जिसमें शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने अपने ओजस्वि भाषण में यादवो के शौर्य का बखान करते हुए कहा की यादव समाज सदियो से गौ पालक हैं गाय भैंस चराते हैं दुध बेंचकर आमजन के स्वास्य को बढ़ाते हुए नये उर्जा बनाने में मदत करते हैं यादव सुरविर क्षत्रिय रहे हैं मानव समाज की रक्षा के लिए समय समय पर हथिया उठाते रहे हैं समय पड़ने पर अपने शौर्य को लोगों को दिखाते हैं

आयोजन समिति के साथ नगरवासियो को बधाई दिया तथा छत्तीसगढ़ी परंपरा को उभारने वाले यादव नृत्य करने वालो को हर संभव मदत करने की बात कही वही प्रशासन के द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं करने के कारण असमाजिक तत्वों के द्वारा अन्य जिलो से आए प्रतिभागीयो के साथ दुर्भाग्यपुर्ण व्यवहार के लिए नाराजगी जताते हुए लताड़ लगाया । निर्णायक मंण्डल ने निष्पक्ष रूप से अपना निर्णय सभी प्रतिभागीयो के प्रस्तुति देने के बाद नृत्य, वेषभुषा , शौर्य प्रदर्शन , वाद्य यंत्र, अनुशासन जैसे सभी विधाओं के नम्बर को मिलाकर अपना निर्णय सुनाया जिसमें प्रथम स्थान पर बिलासपुर जिले के बसिया से आये नर्तक दल ने 198 अंक लेकर प्रथम स्थन , वही डोंगरिया हथबंद के नर्तक दल ने 188 अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान , वही लटुवा बलौदाबाजार के नर्तक दल ने 185 अंक प्राप्त कर तृतिया स्थान प्राप्त किया , एवं बासमुण्डा महासमुंद के नर्तक दल ने 182 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया , लालपुर करही बाजार के नर्तक दल ने 174 अंक प्राप्त कर पंचम तथा शिवरीनारायण जाँजगीर चाँपा की टिम ने 170 अंक प्राप्त कर षष्ठम स्थान प्राप्त किया जिनको आयोजक समिति के द्वारा प्रथम को 21001 रूपये व शील्ड़ , द्वितिय को 15001 रूपये व शील्ड़ , तृतिय को 7001 रूपये व शील्ड , चतुर्थ को 5001 रूपये व शील्ड़ , पंचम को 3001 रूपये व शील्ड तथा षष्ठम को 2100 रूपये तथा बाकी बचे प्रतिभीगियो को सांतवा पुरस्कार के रूप में नगद 1001 रूपये प्रदान कर सम्मान पुर्वक विदाई किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु , अध्यक्षता अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यदु तथा जनपद सदस्य ललिता परमेश्वर यदु , अति विशिष्ट अतिथी सर्व यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु जी , जिला पंचायत सभापति गरियाबंद धनमति यादव , जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर किरन यादव , जिलाध्यक्ष बसावन यदु जी , महामंत्री राजकुमार यादव , अभा यदुवंशी प्रदेश महासचिव भीखम यदु , अधिवक्ता दुजेराम यदव , डी आर यदु , खीकराम यादव , मालिक राम यादव , टिकाराम यादव , टोपराम यदु , राजु यादव तिल्दा बांधा , कामता रावत , हरिश यादव , बोधन यादव , कमलेश्वर यादव , पेखन यदु , किशोर यादव , दिनेश यादव , भुरू यादव , शंकर यादव , शुभम यादव , मन्नु यादव , गीता यादव , सुनिता यदु , पिष्पा यादव , कमला यादव , गुड्डु यादव , धन्नु यादव , धिरज यादव , बंटी संजय यादव , अमन यादव , पवन यादव धनेश यादव , सुखमति यादव ,एवं यादव समाज के हजारो लोगों ने कार्यक्रम में अपना उपस्थिती दर्ज कराया ।