बाबा गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू

बाबा गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू

गोविंद रात्रे ब्यूरो चीफ

 बलौदा बाज़ार: बाबा गुरु घासीदास जी 266वी जन्म दिवस के पावन उपलक्ष्य पर रविवार को युवा संकल्प सेवा समिति तेलासी पुरीधाम के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय पंथी प्रतियोगिता कार्यक्रम मे माननीय सुश्री शकुंतला साहू ,संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक कसडोल , मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने धर्मगुरु सतखोजन दास साहेब के साथ तेलासी बाड़ा में धर्मगुरु अमरदास साहेब व बालकदास साहेब की गुरु गद्दी की पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा।तत्पश्चात अतिथियों ने धर्मगुरु सतख़ोजन दास क चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कोड़ापार व अमसेना के अखाड़ा दल के लोगों ने गुरु के आगे अपने अखाड़े के करतब का प्रदर्शन किया ।

               इस अवसर पर धर्मगुरु सतखोजन दास साहेब ने उपस्थित संत समाज को आशीष वचन देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और गुरुओं तथा समाज के बीच सह संबंध को और प्रगाढ़ करने की आवश्यकता बताई। साथ ही गुरु घासीदास, गुरु अमरदास एवं गुरु बालक दास के आदर्शों पर चलकर समाज को संगठित करने को कहा। गुरुओं के दिशा-निर्देश में समाज के उत्थान एवं उन्नति के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया।

         मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने उपस्थितजनों कोसंबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरुघासी दास जी की जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है तथा मनखे मनखे एक समान का नारा देकर समाज में फैले कुरीतियों, सामाजिक विसंगतियों भेदभाव, छुआछूत की भावना को दूर किया । हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए ।उन्होंने आगे कहा कि सतनामी केवल विशेष जाति वर्ग नहीं है अपितु जो परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के दिखाए मार्ग पर चले, सत्य मार्ग पर चलता है वही सतनामी है ।उन्होंने कहा कि सामान्यतः गांवों को ग्राम अथवा ग्राम पंचायत बोला जाता है परंतु यह परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के कर्म एवं तप का प्रभाव है की गिरौदपुरी , तेलाशी, भंडारपुरी को धाम के नाम से जाना जाता है।उन्होंने इस अवसर पर पूज्यनीय स्वर्गीय मिनीमाता को भी याद किया कि उनका ही आशीर्वाद है कि आज महिलाएं राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं तथा विभिन्न पदों पर आसीन हैं।

              कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का नारा दिया था अर्थात हम सबको एक साथ मिलकर रहना चाहिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए उन्होंने समाज को एक अच्छी दिशा देने का प्रयास किया जिसे हमें आगे बढ़ाना है समाज आज विभिन्न प्रकार की नशाओ की गिरफ्त में जा रहा है इसमें युवा वर्ग बड़ी संख्या में शामिल है जबकि एक स्वस्थ समाज के लिए नशे से दूरी जरूरी है उन्होंने कहा कि बाबा जी ने मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।

             कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोकेश कनौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड, खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, श्रीमती अनीता गुरु पंच महिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सर्व समाज श्रीमती गंगोत्री छगन कुर्रे जनपद सदस्य शारदा साहू उपाध्यक्ष साहू समाज भवानीपुर क्षेत्र प्रताप बघेल अध्यक्ष सहकारी सोसायटी तेलासी कौशल साहू अध्यक्ष सहकारी सोसायटी गिधपुरी नामदेव मारकंडे दिनेश खुटे रवि बंजारे सरपंच लटेरा छगन कुर्रे देवचंद डहरिया रोहित घृतलहरे पृथ्वीराज बघेल अमित बघेल प्रवीण सोनवानी अजय भारद्वाज विक्रांत बघेल केमिख गायकवाड बसंत चेलक संत कुमार ढीढी अभिनय गायकवाड सुरेश बांधे मलर साहू कामेश बघेल प्रहलाद पटेल अनिल गायकवाड पारख सोनवानी बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।