तालाबों और डबरियो के अस्तित्व पर खतरा एक तो खाज क्रशर खदान और अब खुजली राखड़ डंपिंग

तालाबों और डबरियो के अस्तित्व पर खतरा एक तो खाज क्रशर खदान और अब खुजली राखड़ डंपिंग

 रिपोर्टर ब्यूरो चीफ विनेश कुमार मनहर 

जांजगीर चांपा: इन दिनों जिला मुख्यालय में अवैध राखड डंपिंग का कारोबार फल फूल रहा हैं। और अधिकारी सब जानते हुए भी चुप्पी साधे बैठे हैं ।

ऐसा ही एक मामला बम्हीनडीह क्षेत्र के ग्राम चोरिया का है । ग्राम चोरिया के तालाब मे अवैध राखड़ डंप किया जा रहा हैं और यह सब स्थानीय लोगों की मदद से हो रहा हैं।

ग्रामीणों नें बताया कि इस तालाब मे सैकड़ो परिवार अपना निस्तारण करते हैं । प्रतिदिन लोग इस तालाब में स्नान करते हैं और जीव – जंतु पानी पीते हैं । राखड़ डंप किये जाने तालाब का पानी दूषित हो रहा हैं और यहां नहाने वाले को चर्म रोग हो रहा है हवा चलने पर राखड़ उड़कर नाक से फेफड़ों में पहुंच कर नुकसान पहुंचा रहा है साथ ही आँखो को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इस मामले में बोलने के लिए जिम्मेदार मिडिया से दुरी बना रहे हैं. तो वही ग्रामीण बोलने से डर रहे हैं।

ऐसे मे राखड़ डंप वालो के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

अवैध राखढ़ डंप पर प्रशासन के अधिकारी कार्यवाही के नाम पर राखड़ डंप वालों से मिली भगत कर कमीशन खा रहे हैं और पर्यावरण को दूषित होने छोड़ दिया जा रहा हैं।