ट्रक भरके शराब ले जा रहे थे पुलिस ने भरकर एक ट्रक शराब पकड़ा

ट्रक भरके शराब ले जा रहे थे पुलिस ने भरकर एक ट्रक शराब पकड़ा

भिलाई: के 18 नंबर रोड में रहने वाला पम्मा सरदार पुलिस की नाक के नीचे मध्य प्रदेश की अवैध शराब सालों से बेच रहा था। इसका खुलासा तब हुआ जब धमधा पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया। ट्रक में 30 लाख रुपए की एमपी मेड गोवा शराब लोड थी। चालक ने बताया कि इस शराब की डिलीवरी वह पम्मा सरदार को करने वाला था। पम्मा सरदार पिछले दो सालों में 250 ट्रक शराब मंगा चुका है।

दुर्ग पुलिस ने इस मामले में दशरथ सिंह मीणा (45 साल) निवासी गीता कालोनी चंद्रवती गंज वार्ड 10 इंदौर और विनोद पटेल (42 साल) निवासी जीएस नंबर 859, वार्ड नंबर 8 हाउसिंग बोर्ड कोहका को गिरफ्तार किया है। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने जब आरोपियों से मीडिया के सामने पूछताछ की उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी दशरथ मीणा ने बताया कि वह पिछले दो सालों से एमपी और महाराष्ट्र से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में सप्लाई करने का काम करता था। उसने बताया कि उसे उसे एक ट्रिप पहुंचाने के लिए एक लाख रुपए भाड़ा मिलता था। वह शराब की डिलीवरी भिलाई निवासी पम्मा सरदार को कहता था।

शराब से भड़ा ट्रक जब्त

दो सालों में 75 करोड़ की शराब की तस्करी

पिछले दो-तीन सालों में पम्मा ने शराब तस्करों से 250 से अधिक ट्रक अवैध शराब की डिलिवरी ली है। यदि इसके कीमत की बात करें तो वह दुर्ग वासियों को अब तक 75 करोड़ रुपए की अवैध शराब पिला चुका है। जब दुर्ग एसपी से पूछा गया कि पम्मा सरदार इतनी शराब तीन सालों से खपा रहा है और पुलिस को इसकी जानकारी कैसे नहीं लगी। इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से अपना काम कर रही है। पुलिस जल्द और भी शराब तस्करों को गिरफ्तार करेगी।

धमधा पुलिस की गिरफ्त शराब तस्कर

एक ट्रक को नहीं पकड़ पाई पुलिस

पुलिस जहां एक तरफ जहां एक ट्रक शराब पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं इस कामयाबी में उसकी नाकामी भी छिपी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार गुरुवार की दम्यानी रात धमधा रोड से मध्य प्रदेश की शराब लोड करके दो ट्रक गुजरे थे। पुलिस ने दोनों ट्रक का पीछा किया, लेकिन ट्रक MH 40 QY 9189 पुलिस की पकड़ से भाग गया। वहीं पुलिस तीन आरोपियों को भी नहीं पकड़ पाई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक ट्रक 12 चक्का - CG 07 BW 3630, टाटा सफारी CG 07 AD 7600 और एमपीवी कार MP 09 WF 2516 को जब्त किया है।

बिना चेकिंग कैसे पार हो जा रहे थे ट्रक

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ दुर्ग तक आते आते रास्ते में कई नाके पड़ते हैं। वहां आरटीओ, पुलिस और विशेषकर आबकारी विभाग की तैनाती होती है। ऐसे पिछले दो सालों से कैसे बिना चेकिंग के ट्रक का ट्रक शराब पार हो जा रही थी यह बड़ा सवाल है। एसपी दुर्ग का कहना है कि पुलिस इस बारे में भी जांच करेगी।

आबकारी विभाग की बड़ी असफलता

मामले का खुलासा के दौरान कई पुलिस के अधिकारियों आबकारी विभाग की कार्यशैली को लेकर चुटकी भी ली है। अधिकारियों का कहना था ये आबकारी विभाग के ऊपर बड़ा तमाचा है। क्योंकि जो काम उनको करना था वो दुर्ग पुलिस कर रही है। इससे पहले भी कई मामले दुर्ग पुलिस ने ही पकड़े, लेकिन आबकारी यही दावा करती है कहीं भी अवैध शराब की बिक्री नहीं हो रही है।