जूते के तलवे पर छुपा रखा था सोना कस्टम अधिकारियों के नजर से नहीं बच पाया! इतने लाख का सोना

जूते के तलवे पर छुपा रखा था सोना कस्टम अधिकारियों के नजर से नहीं बच पाया! इतने लाख का सोना

जयपुर: एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 1 किलो 144 ग्राम गोल्ड बरामद किया है। इस सोने की बाजार कीमत करीब 70 लाख 69 हजार 920 रुपए बताई जा रही है। जो आरोपी इनर वियर और जूतों में छुपाकर लाया था। कस्टम अधिकारियों ने बताया- यह गोल्ड एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर लाया जा रहा था। आरोपी तस्कर मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला हैं। कई विदेशी यात्रा भी कर चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

कस्टम अधिकारियों ने बताया- यात्री शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट संख्या G9435 से 26 मई को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। आरोपी के बारे में टीम को पूर्व में जानकारी मिल गई थी। एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले ही यात्री को एयरपोर्ट परिसर में डिटेन किया गया। इस दौरान आरोपी ने किसी भी प्रकार का कोई गोल्ड होने से इनकार कर दिया। इस पर कस्टम अधिकारियों ने आरोपी और उसके सामान को स्कैन किया।

जांच के दौरान आरोपी के जूतों के तलवों और इनर वियर के आगे गोल्ड का पेस्ट मिला। इसका वजन 1 किलो 144 ग्राम निकला। कस्टम अधिकारियों ने बताया- आरोपी मूलरूप से शेखावटी का रहने वाला है। आरोपी पूर्व में भी विदेश यात्रा कर चुका हैं। इसलिए आरोपी से गोल्ड को लेकर कई सवाल पूछे गए। आरोपी के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस पर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया

आरोपी ने जूते के तलवों में गोल्ड को पेस्ट नुमा बनाकर डाल रखा था। गोल्ड के सभी टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फंसा रखे थे। साथ ही तस्कर ने इनर वियर की बॉर्डर में भी गोल्ड का पेस्ट डाला हुआ था। सामान्य चैकिंग के दौरान इसे ट्रैक नहीं किया जा सकता था। इतना गोल्ड लाने के बाद भी ये बदमाश स्कैनर मशीन को धोखा दे कर वहां से निकल जाते हैं।