जिले का एकमात्र फुट फिजियो थेरेपी से मिल रहा अप्रत्याशित लाभ, असाध्याय बीमारियों में मिल रहा रोगियों को चमत्कारी असर

संवाददाता हरी देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा,,,, वर्तमान के भागम भाग जीवन शैली सहित फास्ट फूड आहार एवं विभिन्न दवाइयां के दुष्प्रभाव से हमारा शरीर में बीमारियों का कुप्रभाव बढ़ता ही चला जा रहा है,हम सारे कष्ट से छुटकारा पाने के लिए अनेक प्रकार का इलाज के रास्ते में निकल पड़ते हैं,लेकिन फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता चला जा रहा है, और इन्हीं कारणों से आज हमारे शरीर में टॉक्सिन सहित विषैले रसायनों ने घर कर लिया है जिसका दुष्परिणाम हमें देखने को मिल रहा है और हमारा शरीर अनेक परेशानियों को झेलते हुए छुटकारा पाने के लिए फिर से दवाइयां का डोस लेने पर विवश होना पड़ता है, लेकिन इन सब से अब निजात पाने के लिए चांपा क्षेत्र के हनुमान धारा रोड वार्ड नंबर 1 में प्राकृतिक चिकित्सा के अनुरूप फिजियोथैरेपी सेंटर का आगाज हुआ है, जहां एक साधारण मशीन के द्वारा बिना दवा एवं रसायनों के गंभीर से गंभीर शारीरिक व्याधियों में रोगियों को बड़ा चमत्कारी लाभ देखने को मिल रहा है, यहां बताते चलें कि हनुमान धारा रोड के वार्ड नंबर 1 में राजू साहू के सुपुत्री द्वारा अष्टधातु फिजियो थैरेपी का प्रथम यूनिट का शुभारंभ किया जा चुका है, जिसके माध्यम से केवल चंद मिनटों की पैर के तलुओं का अष्टधातु मशीन से मसाज कर त्वरित एवं चमत्कारी लाभ मरीजों को मिल रहा है, इस थेरेपी के लिए जांजगीर चांपा क्षेत्र से ही नहीं बल्कि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग अपने शारीरिक व्याधियों से बिना दवाई अथवा केमिकल के लाभ उठाने के लिए खींचे चले आ रहे हैं, उल्लेखनीय है कि यहां प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के तहत अष्टधातु से निर्मित सैने सैने घूमने वाला बर्तन नुमा मशीन में मरीज को अपना पैर के तलवों को रखकर गोल घुमावदार मालिश किया जाता है थेरेपी से किसी भी प्रकार का घर्षण अथवा जलन ना हो इसलिए विभिन्न प्रकार के जड़ी बूटियों से बना हुआ प्राकृतिक तेल का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें पैर एवं मशीन के मध्य किसी भी प्रकार का रगड़ अथवा घासरण होने से बचा जाता है, और यह प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के तहत मरीजों का कुछ ही मिनट में पैर के तलवों को मसाज करते हुए शानदार इलाज एवं चमत्कारी लाभ की बात मरीजों

एवं परिजनों के द्वारा बताई जा रही है,यह थैरेपी कोई नहीं चिकित्सा प्रणाली का हिस्सा नहीं है बल्कि पुरातन काल से इस चिकित्सा पद्धति को स्वीकार किया जा रहा है, और यही अष्टधातु फिजियोथैरेपी सेंटर में मरीज को बहुत ही काम शुल्क में उपलब्ध कराया जा रहा है इस फिजियो थेरेपी के माध्यम से शरीर के किसी भी हिस्से में नया अथवा पुराना दर्द,झुनझुनाहट,सर का दर्द,नसों में कमजोरी, पाचन क्रिया में सुधार, शुगर अथवा ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में,जैसे तमाम किस्म के कमजोरी के लिए लोग इस फिजियो थैरेपी केंद्र में पहुंचकर लाभ लेते हुए मिल जाएंगे यहां बताते चलें कि इस फिजियोथेरेपी के माध्यम से शरीर में सालों से जमा हुआ टॉक्सिन सहित विषैला पदार्थ को बड़ी ही आसानी से बाहर निकलने में मदद मिल सकती है, जिसे ध्यान में रखकर स्वस्थ व्यक्ति भी पहुंचकर टॉक्सिन को निकाल देने में इस थेरेपी का लाभ लिया जा रहा है,,,,।