छत्तीसगढ ड्राईवर महासंगठन ने किया ऐछींक धरना प्रदर्शन 4 मांगो को लेकर खड़ा किया गाड़ी

छत्तीसगढ ड्राईवर महासंगठन ने किया ऐछींक धरना प्रदर्शन 4 मांगो को लेकर खड़ा किया गाड़ी

ब्यूरो चीफ रिपोर्टर राजू पाल

बलौदा बाजार:  विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत रिगनी साइडिंग जहा पर 500 से ज्यादा गाड़ी चलती है,जिसमे ड्राईवर महासंग के सभी ड्राईवर एक साथ मिलाकर 1)सभी चालको का पी एफ, एस आई, कटना चहिए,। 2 चालको की ड्यूटी 12 घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए,। 3 चालको को बारह हजार मासिक वेतन,एवम 500 ru प्रति ट्रीप भत्ता मिलना चाहिए,। 4 चालको की ड्यूटी माह 26 दिन होनी चहिए। 5 सभी स्थानीय ट्रांसपोर्टर कंपनी में 50 प्रतिशत स्थानी चालको की , नियुक्ति होना चाहिए इन सारी मांगो लेकर चालक अड़े हुए है ,जिसका समर्थन छत्तीस गढ़ ड्राईवर संग के अध्यक्ष रविशंकर घृतलहरे, उपाध्यक्ष राजू निषाद,सचिव ललित साहू , सयुक्त सचिव इब्राहिम खान, कोषध्यक्ष धर्मेन्द्र खरसाने, संरक्षक शीतल वर्मा,मीडिया प्रभारिललित यादव, प्रमुख सदस्य राजा, कृष्णा संजय, दीपक,सुलेमान नुरान , अरविन्द संतोष इस्ताफ,आदि सम्मिलित हुए।।