चोरी के 7 लाख रुपए बरामद! 6 लोग भी गिरफ्तार

चोरी के 7 लाख रुपए बरामद! 6 लोग भी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश: की बड़वानी में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला आरोपी भी शामिल है। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने 18 चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे और छुरे के साथ ही सात लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इन्हें चार दिन पहले हिरासत में लिया था, जिसके बाद पूछ्ताछ में उन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।  

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सर्चिंग के दौरन बड़वानी सिलावद रोड पर डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे छह आरोपियों को छुरे, देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने 18 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में पांच पुरुष सहित एक महिला आरोपी भी शामिल है,

जो बड़वानी, अंजड़, सिलावद थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए आरोपी आसपास के क्षेत्र में घूमकर कृषि उपकरण, मोटरपाइप, कल्टीवेटर के साथ ही वाहनों को योजनाबद्ध तरीक़े से चुराते थे। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने चोरी के सात लाख रुपये आरोपियों से जब्त कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

बड़वानी एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि 17 जनवरी को हमारी टीम को सूचना मिली थी कि बड़वानी सिलावद रोड पर कुछ लोग हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के पास से छुरा और देसी कट्टा बरामद हुआ, जिस पर हमने इनके विरुद्ध थाना सिलावद में अपराध पंजीबद्ध किया था। जिसके बाद हमने इनसे पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने 18 चोरियां करना स्वीकार किया है, जिसमें मोटरसायकल, किसानों के मोटर पम्प और कृषि उपकरण, पाइपलाइन, कल्टीवेटर चोरी करने जैसी वारदातें करना कुबूल की हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से सात लाख का रुपये बरामद हुए हैं।