चुनाव के नजदीक आते ही सुरक्षा के इंतजाम के लिए कई जिले के एसपी का तबादला!

चुनाव के नजदीक आते ही सुरक्षा के इंतजाम के लिए कई जिले के एसपी का तबादला!

रायपुर-कोरबा: चुनावी वर्ष में प्रदेश में कानून व्यवस्था में कसावट लाने की कवायद शुरू हो गई है। गृह (पुलिस )विभाग ने शुक्रवार को बिलासपुर ,कोरबा रायगढ़ सहित 9 जिलों के एसपी बदल दिए। सँयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत अब 2015 बैच के तेजतर्रार आईपीएस यू.उदय किरण कोरबा के नए एसपी होंगे। एसपी संतोष कुमार सिंह बिलासपुर जिले के एसपी बनाए गए हैं।

श्री उदय इसके पूर्व कोरबा में एएसपी एवं प्रभारी एसपी के पद पर उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके हैं। जारी आदेश अनुसार 7 आईपीएस व एक राज्य प्रशासनिक सेवा के पुलिस अधिकारी की पदस्थापना में फेरबदल हुआ है। 2015 बैच की आईपीएस श्रीमती पारुल माथुर उप पुलिस महानिरीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर के पद पर पदस्थ की गई हैं। रायगढ़ एसपी के पद पर सेवाएं दे रहे 2010 बैच के आईपीएस अभिषेक मीणा अब राजनांदगांव एसपी के पद पर सेवाएं देंगे । 2010 बैच के आईपीएस सदानंद कुमार रायगढ़ जिले के नए एसपी होंगे। अभी वे नारायणपुर एसपी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।

एएसपी नारायणपुर के पद पर सेवाएं दे रहे 2018 बैच के आईपीएस पुष्कर शर्मा नारायणपुर एसपी होंगे। दंतेवाड़ा एसपी के पद पर सेवाएं दे रहे 2018 बैच के आईपीएस योगेश कुमार पटेल अब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एसपी के पद पर सेवाएं देंगे। राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा के पद पर सेवाएं देंगे ।ज्ञात हो

 कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन एवं कानून व्यवस्था का जायजा लेने प्रत्येक विधानसभा के दो दो ग्राम में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीधे जनता से रूबरू हो रहे। इस दौरान कहीं कहीं व्यवस्थाओं में खामियों की शिकायतें भी प्रदेश के मुखिया के समक्ष सीधे आम जनता रखती नजर आई है। गृह विभाग में तबादले के बाद जल्द राजस्व विभाग में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।सूत्रों के अनुसार जल्द ही कई जिलों के कलेक्टर भी बदले जाएंगे ।