चिलचिलाती धूप में आधार कार्ड सत्यापन,मां बाप दूध मुहे बच्चे को लेकर खुले आसमान के नीचे

चिलचिलाती धूप में आधार कार्ड सत्यापन,मां बाप दूध मुहे बच्चे को लेकर खुले आसमान के नीचे

संवाददाता हरी देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा: इन दिनों भीषण गर्मी और तापमान का पारा 44,,,, 45 के पार हो रहा है,ऐसे हालात में लोगों को अपने घरों की चारदीवारी में रहने की दरकार है,तो इधर मां-बाप मासूम बच्चों को लेकर परिवार सहित चिलचिलाती धूप में खुले आसमां के नीचे खड़े होने को मजबूर हो रहे हैं, कारण यह बताया जाता है कि आधार कार्ड सत्यापन अनिवार्य हो गया है,अन्यथा सरकारी राशन दुकानों में राशन कार्ड का सत्यापन नहीं हो पाने के बड़ी अफवाह के चलते अपने मासूम बच्चों को लेकर गरीब असहाय मां-बाप दूर ग्रामीण क्षेत्रों से चलकर सुबह 5 बजे से ही आधार कार्ड सत्यापन केंद्र सहित चॉइस सेंटरों में खड़े होकर बड़ी तपस्या करते नजर आ रहे हैं,,,,,

यह तपस्या बेवजह नहीं है उन्हें हर हाल में आधार कार्ड का सत्यापन करवाना अनिवार्य है, क्योंकि सत्यापन होने के बाद उन्हें पुनः सरकारी राशन दुकान में जाकर अंगूठे का निशान देकर आधार कार्ड सहित अंगूठा इंप्रेशन देकर सत्यापन कराना अनिवार्य है,अन्यथा आगामी महीने में उनका नाम कटने की बड़ी जबरदस्त संभावना के चलते लोगों में सत्यापन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, इसी के चलते जैसे भी करके चॉइस सेंटर सहित आधार कार्ड सत्यापन केंद्रों में इन दिनों जिस तरह का भारी भीड़ देखने को मिल रहा है,उसे लेकर सहज ही कहा जा सकता है कि आम जनता के बीच आधार कार्ड सत्यापन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि यह नजारा सरेआम देखा जा सकता है जहां मां-बाप अपने दूध पीते मासूम बच्चे से लेकर पूरे परिवार (बच्चे बूढ़े जवान)सहित खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है,इस भीषण गर्मी में जहां परिंदा भी बेवजह आसमां में उड़ते हुए नजर नहीं आ रहा है तो वही मासूम बच्चों को लेकर मां बाप धूप में खड़े होने के लिए विवश हो रहे है, इतनी बड़ी लाचारी तथा अव्यवस्था को देखकर यह कहना लाजमी हो जाता है कि आखिरकार शासन प्रशासन इस कदर हृदय हिना और लापरवाह कैसे हो सकता है कि आधार कार्ड सत्यापन को इन दिनों आधार कार्ड धारक जबरदस्त जद्दोजहद करते हुए मिल जाएंगे,

प्रसंग वश यहां यह भी बताते चलें कि जिले का खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते आधार कार्ड केंद्र सहित सरकारी राशन दुकानों में आधार कार्ड सत्यापन कब तक करा लेना जरूरी है अथवा राशन दुकानों में कब तक सत्यापन कराना जरूरी है इस बाबत कहीं पर कोई भी जानकारी चस्पा नहीं होने के कारणों से लोग को जबरदस्त भ्रम का शिकार हो रहे हैं, और यही वजह है कि आधार सुधार केंद्र सहित राशन दुकानों मे भारी अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है, इस भीषण गर्मी में छोटे असहाय मासूम बच्चों सहित बुजुर्ग मां-बाप प्रशासनिक अव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं,

शासन प्रशासन में बैठे हुए जिम्मेदार लोग तनिक इन केंद्रों में आकर देखें कि चारों तरफ इन केंद्रों में चीख-पुकार मचते हुए देख सकते है, आखिर ऐसी स्थिति में मां-बाप अपने मासूम बच्चों को संभाल ले या फिर आधार केंद्र में या फिर राशन दुकानों में अपनी बारी का इंतजार करें इस भीषण गर्मी में सरकारी आदेशों के तहत रचने वाली हाहाकार को जिम्मेदार आकर एक बार झांकने का हिमाकत क्या कर पाएंगे,,,, इस तरह का बड़ा सवाल यहां पर लोगों के मन में उठ रहा है,इस बात को लेकर कहीं ना कहीं शासन प्रशासन में बैठे हुए जिम्मेदार लोगों के प्रति आम जनता का आक्रोश देखने को मिल रहा है,,,।