गुरू घासी दास बाबा जी द्वारा स्वयं धारण किए हुए कंठी माला खड़ाऊ एवम बाबा जी की सुपुत्री

गुरू घासी दास बाबा जी द्वारा स्वयं धारण किए हुए कंठी माला खड़ाऊ एवम बाबा जी की सुपुत्री

गोविंद रात्रे ब्यूरो चीफ

आरंग: विधान सभा क्षेत्र के ग्राम डूमहा में दो दिवसीय गुरू सुपुत्री सहोदरा माता झापी दर्शन मेला का आयोजन 8 एवम 9 मार्च 2023 को किया जाएगा इस मेला में परम् पूज्य गुरू घासी दास बाबा जी द्वारा स्वयं धारण किए हुए कंठी माला खड़ाऊ एवम बाबा जी की सुपुत्री सहोद्रा माता द्वारा जलाया गया ज्योति कलश का दर्शन संत समाज को प्राप्त होगा जिसमे संपूर्ण छतीशगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्यों से भी दर्शनार्थी आते है प्रतिवर्ष मेले का आयोजन दीवान परिवार द्वारा किया जाता है 8मार्च को 11बजे गुरू द्वारा गुरू गद्दी भंडार पूरी धाम से जीवतरण हार

गुरू सोमेश बाबा जी द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कर मेले का सुभारंभ किया जाएगा दिनाक 9मार्च को 2 ,बजे मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय मंत्री डाक्टर शिव कुमार डहरिया जी एवम विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री अमरजीत सिंह भगत जी अध्यक्षता माननीय सुन्दर लाल जोगी जी करेंगे साथ ही शकुन डहरिया जी जे आर सोनी जी के पी खांडे एवम पदम श्री राधे श्याम बारले जी पदम श्री उषा बारले जी जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन जी एवम संत समाज उपस्थित रहेंगे पंथी मंगल चौका सांस्कृतिक लोक कला मंच कार्य करम होगा।