गदर 2 के सुपरहिट होने के बाद अब सनी देओल चाहते हैं बॉर्डर 2 बनाना

गदर 2 के सुपरहिट होने के बाद अब सनी देओल चाहते हैं बॉर्डर 2 बनाना

मनोरंजन: सनी देओल की फिल्म गदर 2 चलने के बाद उनकी कई फिल्मों के सीक्वल आने के चर्चे शुरू हो गए हैं। इनमें सबसे पहला नाम बॉर्डर का है। हालांकि सनी देओल बता चुके हैं कि उन्होंने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि बॉर्डर का सीक्वल 2015 में ही बनने वाला था। लेकिन सनी देओल की फिल्म पिट गई तो मूवी नहीं बनी। अब गदर के ब्लॉकबस्टर होने पर फिर से कई लोग उनकी मूवीज के सीक्वल बनाने की बातें कर रहे हैं।

ब्लॉकबस्टर थी बॉर्डर

गदर 2 से सनी देओल ने धमाकेदार कमबैक किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है। इसके साथ ही बॉर्डर पार्ट 2 बनने की खबरें आने लगीं। यह फिल्म 1997 में आई थी और ब्लॉकबस्टर थी। द रणवीर शो पर पहुंचे सनी देओल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, सुनने में तो मुझे भी आया है (बॉर्डर का सीक्वल आ रहा है)। यह हम बहुत पहले करने वाले थे... 2015 में। पर फिर मेरी पिक्चर नहीं चली तो लोग घबराकर नहीं बनाना चाह रहे थे। अब सब बोल रहे कि हमें करनी है।

अच्छी होनी चाहिए कहानी

बता दें कि 2015 में सनी देओल की मूवी 'आई लव न्यू इयर' नहीं चली थी। इसमें वह कंगना रनौत के ऑपोजिट थे। बॉर्डर 2 के बारे में सनी ने कहा, वो कैरेक्टर बड़े ही प्यार थे। आ मैं कोई फिल्म देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे उन कैरेक्टर्स का एक्सटेंशन मिले। वो करने का दिल तो बहुत करता है। लेकिन कहानी भी वैसी होनी चाहिए जिससे वो कैरेक्टर को एक जस्टिफिकेशन दे। जिससे लोग जो उम्मीद लेके जा रहे हैं कि हमें मजा मिले , वो मजा उन्हें मिले जैसे उनको मेरी गदर 2 में मिल रहा है।