खाद्य अधिकारी बनकर महिलाएं वसूली करते थे होटलों में हजारों रुपए

खाद्य अधिकारी बनकर महिलाएं वसूली करते थे होटलों में हजारों रुपए

रायपुर: खाद्य विभाग की अधिकारी बनकर होटल, चिकन सेंटर में धौंस दिखाकर वसूली करने वाली दो महिला ठगों को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी को भाठागांव में सागर स्वीट्स नाम से होटल संचालित करने वाले सागर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। डेढ़ माह पूर्व स्वाति शर्मा और ममता शर्मा नामक महिला ने स्वयं को खाद्य विभाग का अधिकारी होना बताकर खाद्य विभाग का लाइसेंस नवीनीकरण कराने की जरूरत है कहकर सात हजार रुपये ले लिए। इतना ही नहीं कई बार में पांच हजार का चाय-नाश्ता तक कर डाला। शक होने पर होटल संचालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जानकारी के अनुसार, ठगी करने वाली स्वाति तिवारी अस्थाना मूलत: राजनांदगांव की रहने वाली हैं। रायपुर में शिवम विहार कालोनी में रहती थी। वहीं ममता शर्मा मूलत: ग्राम कोराव इलाहाबाद निवासी है। फिलहाल हिमालयन हाइट्स डूमरतराई में रहती थी। बता दें कि दोनों महिलाएं एफएसएसआइ संस्था से जुड़ी हुई हैं। जिसका काम है फूड लाइसेंस सहित अन्य की जानकारी बताना और लोगों को जागरूक करना। वे जागरूक करते-करते ठग बन गई। और खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी बताकर लाइसेंस नवीनीकरण कराने बात कहकर आरोपितों ने धोखाधड़ी की। डरा धमका कर न सिर्फ फर्जी चालान काटा गया। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने स्वाति तिवारी अस्थाना और ममता शर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

800 वसूले चिकन सेंटर से 

- आरोपितों ने होटल के अलावा चिकन सेंटर भाठागांव के संचालक प्रेम लाल धीवर ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अनुसार स्वाति तिवारी और ममता शर्मा चिकन सेंटर में आ धमकी दी। दुकान का लाइसेंस नवीनीकरण की जरूरत बताकर और डराकर 700 रुपये का चालान काटा और 100 रुपये सर्विस चार्ज के नाम पर लिए।