उत्तराखंड 20 करोड़ की वारदात में 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं

उत्तराखंड 20 करोड़ की वारदात में 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं

उत्तराखंड: रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बीते रोज हुई डकैती में पुलिस बदमाशों की बाइकें और कार तलाशती रही। लेकिन, डकैत तीन वाहनों को सहसपुर और सेलाकुई थाना क्षेत्र में छोड़कर भागने में कामयाब रहे। दिनदहाड़े हुई 20 करोड़ की डकैती में 36 घंटे बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।

जिलेभर में चेकिंग कर रही पुलिस ने सेलाकुई से डकैतों की कार और सहसपुर थाना क्षेत्र के तहत पावंटा हाईवे किनारे से दो बाइकें बरामद कीं। पुलिस का मानना है कि जहां से डकैतों के वाहन मिले, वे इससे आगे सार्वजनिक वाहनों में सवार होकर निकल गए होंगे।

राजपुर रोड पर ग्लोब चौक के पास रिलायंस का शोरूम रोजाना की तरह गुरुवार सुबह करीब सवा दस बजे खुला था। इसके दस मिनट बाद ही चार बदमाश हथियारों के साथ घुसे। जबकि उनके साथी बाहर खड़े थे।बदमाशों ने कर्मचारियों को डराकर डिस्प्ले पर रखे बीस करोड़ से अधिक के गहने समेटने के बाद फरार हो गए थे।

डीजीपी ने अफसरों संग बैठक में खुलासे को कहा

डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को रिलायंस ज्वेलर में हुई डकैती को लेकर एसएसपी और अन्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जल्द खुलासे के निर्देश दिए। डीजीपी ने पूरी जानकारी लेने के बाद एसएसपी अजय सिंह को निर्देश दिए कि इस तरह की जो घटनाएं अब तक दूसरे राज्यों में हुई हैं, उनके सीसीटीवी फुटेज खंगाल अपराधियों की कार्यशैली देखें। इसके अलावा वहां के विवेचकों से भी जानकारी ली जाए, जिससे बदमाशों के अपराध करने का तरीका सामने आ सके।

रिलायंस के कई स्टोरों को बनाया गया निशाना

रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने वाले गैंग ने देशभर में करीब छह शोरूम में इस तरह वारदात को अंजाम दिया। वहां भी दून जैसे तरीके से लूट की गई। जैसे-कर्मचारियों के हाथ बांधने को टाई टैग का इस्तेमाल। एसएसपी के अनुसार, सभी वारदात में शामिल आरोपियों का हुलिया और पता लगा लिया गया है।

20 करोड़ की वारदात में 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं

दिनदहाड़े हुई 20 करोड़ की डकैती में 36 घंटे बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। इनकी धरपकड़ के लिए हरियाणा, यूपी, पंजाब, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों तक उत्तराखंड पुलिस पहुंच गई है। गुरुवार को जिस वक्त वारदात हुई, उस वक्त राष्ट्रपति पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस परेड में शामिल थीं। आला अफसर भी वहीं थे।

चोरी के वाहनों से दून में डकैती करने पहुंचे थे बदमाश

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार बदमाशों ने अपनी कार-बाइकें सहसपुर और सेलाकुई थाना क्षेत्र में छोड़ीं। बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर से पता चला कि यह दोपहिया दो माह पहले दिल्ली से चोरी हुए थे। इन वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट थी। एक बाइक पर मेरठ, दूसरे पर फतेहपुर के कोड के साथ वाहन नंबर था। सेलाकुई में मिली कार का इंजन और चेसिस नंबर घिसा था।