आमजनों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें - कलेक्टर

आमजनों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें - कलेक्टर

संवादाता मनोज 

मुंगेली 11 जुलाई 2023: कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि आमजनों की राशन, पेंशन, पेयजल, सड़क, बिजली, राजस्व प्रकरण आदि से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। कलेक्टर श्री देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आमजनों की समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के आमजन बड़ी आशा के साथ अपनी मांगों व समस्याओं के निराकरण हेतु जनदर्शन में आते हैं। उनकी समस्याओं को दूर करने में सभी अधिकारी गंभीरता दिखाएं। 

            जनदर्शन में ग्राम परदेशीकापा के रामप्रसाद ने बताया कि वह भूमिहीन है, लेकिन पंजीयन के बावजूद राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और हितग्राही रामप्रसाद को पात्रतानुसार लाभ दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। ग्राम गोल्हापारा के रविकुमार ने बताया कि जमीन विक्रय के बाद शेष भूमि का रकबा आनलाईन में कम दिखा रहा है। इसके कारण शासन की कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

कलेक्टर ने संबंधित राजस्व अधिकारी को किसान की समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम खैरवार के जितेन्द्र आहिरे ने केसीसी के तहत ऋण दिलाने, रामगोपाल तिवारी वार्ड के संतोष पाठक ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ दिलाने, महाराणा प्रताप वार्ड मुंगेली के गजाधर अंचल ने पैतृक भूमि का बटांकन कराने, ग्राम झाफल के सरपंच ने ग्राम के वार्ड क्रमांक 07 में नाली व सीसीरोड निर्माण कराने, ग्राम झझपुरीखुर्द के मलती साहू ने बैटरी चलित वाहन प्रदान करने, ग्राम चोरभट्ठी के होलीराम ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने, ग्राम निरजाम के मोंगरा गोस्वामी ने मुआवजा राशि दिलाने सहित 99 आवेदकों ने अपनी मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

क्रमांक//07-29/चंद्राकर// फोटो 01 से 04