NH 49 ब्रिज के नीचे की सड़क चमक गई! आवागमन करने वाले लोग खुश

NH 49 ब्रिज के नीचे की सड़क चमक गई! आवागमन करने वाले लोग खुश

रिपोर्टर रामखिलावन यादव 

कमरीद सारागाव: एवम कमरीद के मध्य स्थित एनएच 49 की ओवर ब्रिज की सड़क अब चकाचक हो गई है विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत जीके फटकार के बाद ठेकेदार ने बदहाल सड़को को चकाचक कर दिया है यहां से आवागमन में लोगो को दिक्कतों का सामना करना नही पड़ेगा गौरतलब है की सारागाव के पास करोड़ों की लागत से n h 49 का ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है

इसका ठेकेदार दीगर राज्य का है विडंबना यह है कि यह ब्रिज रखड़ी की बुनियाद पर बनाई जा रही है उद्योगों का रखड़ निर्माणाधीन ब्रिज निर्माण में किया जा रहा है एवम ब्रिज निर्माण के आसपास डंप किया गया है यहां बीते डेढ़ सालो से काम चल रहा है सपोर्टिव रोड की डमरीकारण नही किया गया है उल्टे ही यहां पर रखड की डंप कर दिया गया है जब एक वाहन यहां से गुजरता है तो पीछे वाले वाहन को कुछ भी नहीं दिखाई पड़ता शुभ संकेत न्यूज में 7 मई को nh49 पर एक कार बिजली खंभे से जा टकराईं और कार जलकर राख हो गई थी 6जून को बस और ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी और बस ड्राइवर की मौत हो गई थी और शुभ संकेत न्यूज ने बार बार न्यूज लगाता रहा की शासन

इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था कि 8जून को यहीं बदहाल सड़को की वजह से अफरीद निवासी धनुषि बाई राठौर की मौत हो गई थी और शुभ संकेत न्यूज ने बार बार न्यूज प्रकाशित किया गया इसके बाद ही सड़क की मरम्मत तो दूर ठेकेदार ने सड़क को चकाचक बना दिया है इसके लिए क्षेत्र के लोगो ने शुभ संकेत को धन्यवाद ज्ञापित किया i

कई मौत के बाद ही नींद से जागे अफसर 

गौरतलब है की 8जून को यही बदहाल सड़क की वजह से ग्राम पंचायत अफरीद की पूर्व सरपंच धनुषी बाई राठौर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी इसके बाद सारगाव अफरीद कमरीद के साथ मिलकर लोगो ने अक्रोशित हो कर चक्काजाम कर दिया था और सभी लोगो की एक ही मांग चल रही थी कि इस रोड को जल्द से जल्द बनाया जाय और दुर्घटना घटित हो है उसको रोका जाय