संकुल केंद्र पचरी में आयोजित हुआ प्रधान पाठकों का संकुल स्तरीय बैठक
रिपोर्टर रोहित वर्मा
खरोरा;--विकास खण्ड तिल्दा नेवरा अंतर्गत संकुल केंद्र पचरी में परख परीक्षा का पूर्वाअभ्यास, विद्यार्थियों का अपार आई डी, यू डाइस, जाति निवास आदि विषयों पर चर्चा हेतु प्रधान पाठकों का संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ | संकुल प्राचार्य प्रकाश चंद गिलहरे एवं संकुल समन्वयक कांत कुमार ने प्रधान पाठकों को अर्धवार्षिक परीक्षा के पूर्व निर्धारित माहवार पाठ्यक्रम पूर्ण करने एवं विद्यालय गतिविधियों संबंधी विभिन्न क्रियाकलापों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए | बैठक में संकुल के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा, युगल किशोर वर्मा,दिनेश कुमार साहू, योगेंद्र कुमार देवांगन,मनीराम वर्मा, युधिष्ठिर बुड़ेक, शांता पठारे, हेमलाल नेताम, प्रदीप कुमार खूंटे,लुकेश कुमार ध्रुव, रवि पांडे, हरीश प्रसाद साहू आदि उपस्थित थे |