शिवसेना U, B,T जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के धर्मपत्नी बनी निर्विरोध उपसरपंच- संभालेंगे सरपंच का प्रभार

शिवसेना U, B,T जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के धर्मपत्नी बनी निर्विरोध उपसरपंच- संभालेंगे सरपंच का प्रभार

रिपोर्टर - राजेन्द्र कुमार वर्मा देवरी

 बलौदा बाजार जिला के सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवारी में हुए चुनाव में आरक्षण एस सी आने और एस सी समाज का नहीं होने की वजह से ग्राम पंचायत पंच, जनपद, और जिला का हि चुनाव संपन्न हुआ और सरपंच का चुनाव नहीं हुआ जिस पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने पंच के पद पर अपने पत्नी सरोजनी साहू का नाम नामांकन भरा जिस पर वार्ड वासियों ने बेहिचक निर्विरोध पंच के पद पर चुना गया और मनहरण साहू के जन सेवा को देखते हुए 10 पंचों में से पार्वती साहू, मिना साहू, खेलावन साहू, शांति साहू,खिलेस्वरी साहू राधेश्याम साहू, लाला राम साहू,राजेस्वरी साहू सुरेश साहू के द्वारा गांव के

विकास को आगे गति देने सरोजनी मनहरण साहू को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया जिस पर ग्रामीणों में खुशी की माहौल में 9 पंचों एवं सैकड़ो ग्रामीण के उपस्थिति में बाजे गाजे के साथ ग्राम पंचायत से मां महामाया एवं शीतला माता में अगरबत्ती जलाकर नारियल भेंट करने के बाद गली भ्रमण किया गया जिस पर ग्रामीणों ने अपने दरवाजे पर बधाई एवं नारियल भेंट कर गांव का विकास करने आशीर्वाद प्रदान किया और सभी पंच एवं ग्रामीण मिलकर ग्राम पंचायत नेवारी में नवनिर्वाचित उपसरपंच सरोजनी मनहरण साहू को

उनके निवास तक पहुंचाया गया जिस विजय जुलुस में ग्रामीण में से मुख्य रूप से तुला राम साहू, किसुन साहू, इतवारी साहू, घना राम, आत्मा साहू, तिलोचन साहू, रेवाराम, पूना राम, अगेश्वर साहू, ठाकुर राम निषाद,पुनुत, हीरालाल, जगदीश, दुखु राम निषाद,ईस्वर साहू, खेदु,बलराम,नाथूराम, महेश,कामता, सरजू, मोहन, घनश्याम साहू, नोखे, नीलकंठ, एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुए