व्याख्याताओं का आनलाईन सेवाकालीन प्रशिक्षण समपन्न
रिपोर्टर रोहित वर्मा
खरोरा;--
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा विकास खण्ड आरंग, अभनपुर, धरसींवा तथा तिल्दा के व्याख्याताओं का विषय आधारित आनलाईन प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। व्याख्याताओं के क्षमता विकास हेतु यह प्रशिक्षण 26 से 29 नवम्बर तक 4 दिवसीय आनलाईन माध्यम में रखा गया था। इसके अगले चरण में 3 दिवसीय आफलाईन प्रशिक्षण भी रखा गया है।
विज्ञान विषय के लिए आरंग तथा तिल्दा के व्याख्याताओं का आनलाईन प्रशिक्षण श्री टिकेन्द्र चन्द्राकर जी व्दारा पूरा कराया गया । तथा अभनपुर व धरसींवा के व्याख्याताओं को सी.पी.ढीढी व्याख्याता विज्ञान के व्दारा संपन्न कराया गया। इनके व्दारा आनलाईन माध्यम में कोशिका, जीवों का वर्गीकरण, आनुवांशिकी तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। इनके आनलाईन प्रशिक्षण में सभी विज्ञान के व्याख्याता सक्रियता से जुड़े रहे। साथ ही विभिन्न गतिविधयों में सहजता से भाग लिए। सभी व्याख्याताओं व्दारा अपने-अपने विद्यालय में किए जा रहे विषय आधारित बेहतरीन कार्यों को फोटो, विड्यो तथा मौखिक रूप से एक दूसरे से साझा किया गया।