विधायक इंद्र साव ने स्वागत किया जुलूस_ए _मोहम्मदी का

विधायक इंद्र साव ने स्वागत किया जुलूस_ए _मोहम्मदी का

 रिपोर्टर - राजेन्द्र कुमार वर्मा देवरी भाटापारा 

भाटापारा::- वर्षानुसार इस वर्ष भी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम समाज के द्वारा शान से निकला जुलूस_ए _मोहम्मदी का विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने स्वागत करते हुए मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी।

विदित हो की पैगंबर साहब के जन्मदिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मुस्लिम समाज के लोग मनाते है,जिसकी तैयारी पंद्रह दिन पहले से ही समाज के लोग शुरू कर देते है। पैगंबर साहब के जन्मदिन वाले दिन मुस्लिम जमात खाना से समाज के लोगो के द्वारा तिरंगा और इस्मालिक झंडा के साथ जुलुस ए मोहम्मदी निकाला गया जो शहर में भ्रमण करता हुआ वापस मस्जिद आकर संपन्न हुआ। जय स्तंभ चौक पर इस जुलूस का क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने स्वागत करते हुए सभी लोगो से गले मिलकर इस खास दिन की तहे दिल से मुबारकबाद दी। इस दौरान उनके साथ ईश्वर सिंह ठाकुर,अरुण यादव, राधेश्याम शर्मा, आलोक मिश्रा, रसीद चौहान, नानू सोनी, दिवाकर मिश्रा, मुकेश साहू, गोपाल शर्मा, जीत्तु शर्मा, शैलेन्द्र अहिरवार, शेखर चक्रधारी, सत्यजीत शेंडे, जीत नारायण साव, शादाब जलियांवाला, जमील खान, अय्यूब बांठिया, अजीज चनीजा,पूर्व पार्षद शरीफ अब्बास,यूनुस खान,शाहनवाज खान, मनमोहन कुर्रे, राजा तिवारी, आकिब मेमन, मनमोहन निषाद, आदिल चनेजा, हिरमत बाई साहू, प्रमिला साहू, निर्मला कोशले, दानी भाट, पूर्णिमा श्रीवास, सतरूपा वर्मा, हेमिन ध्रुव,अनिता रात्रे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जुलूस की समाप्ति पश्चात परचम कुशाई की रस्म अदा कर देश एवं प्रदेश में अमन व शांति के लिए दुआ माँगी गई।