विदेशी सिंगर जस्टिन बीबर अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए ले रहे हैं! 83 करोड रुपए

विदेशी सिंगर जस्टिन बीबर अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म  करने के लिए ले रहे हैं! 83 करोड रुपए

12 जुलाई, 2024 को होने वाली अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी एक बड़ा इवेंट है. इस शादी से पहले पॉप आइकन जस्टिन बीबर उनके प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्मेंस देंगे और इसके लिए वो भारत आ चुके हैं.

सिंगर 4 जुलाई यानि की कल राधिका औऱ अनंत के फंक्शन के लिए भारत आ चुके हैं औऱर पॉप आइकन की परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और लोग इस भव्य म्यूजिक नाइट को एंजॉय करने का इंतजार कर रहे हैं.

80 करोड़ से अधिक होगी फीस

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत समारोह 5 जुलाई, 2024 को होगा और परिवार इसके लिए तैयारी कर रहा है. खास बात ये है कि अनंत औऱ राधिका की शादी के कई सारे फंक्शन में हॉलीवुड सिंगरों ने चार चांद लगाए हैं और अब पॉप सिंगर जस्टिन की बारी है. जस्टिन की फीस रिपोर्ट्स के अनुसार,

50 करोड़ तक है. हालांकि उन्होंने भारत आने के लिए और अनंत राधिक की शादी में अपना कॉन्सर्ट करने के लिए 83 करोड़ तक वसूल कर रहे हैं. हालांकि इसकी पृष्टी हम नहीं कर रहे हैं, मीडिया में आई रिर्पोट पर हम आपको ये जानकारी दे रहे हैं.