यूपी के बागपत में 6 साल की मासूम को बंदरों ने दरिंदे से बचाया

यूपी के बागपत में 6 साल की मासूम को बंदरों ने दरिंदे से बचाया, बच्ची को झाड़ियों में ले जा रहा था, बंदरों का झुंड देखते ही भागा आरोपी, लोगों ने कहा- "हनुमानजी ने खुद बच्ची की रक्षा की"

बंदरों के एक झुंड ने बागपत में यूकेजी की एक 6 साल की छात्रा को बलात्कार जैसी अपराध का शिकार होने से बचा लिया. बच्ची के माता पिता की शिकायत पर एक्शन लेते हुए जिला पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी फरार है, उसकी तलाश जारी है. मासूम बच्ची के माता-पिता ने दावा किया कि एक शख्स उनकी बच्ची को बहला-फुसलाकर घर से थोड़ी दूर खाली पड़े खंडहर में ले गया. वहां वो बच्ची के कपड़े उतारकर उसके साथ गंदा काम करने की कोशिश कर रहा था. अचानक कुछ बंदर वहां आ जाते हैं, जिनके आक्रामक तेवरों से डरकर आरोपी नाबालिग को छोड़कर भाग जाता है. ब्यूरो रिपोर्ट धीरज