युवा वर्ग कानून की पढ़ाई को पूरी तन्मयता से करे:_ इंद्र साव

युवा वर्ग कानून की पढ़ाई को पूरी तन्मयता से करे:_ इंद्र साव

रिपोर्टर - राजेन्द्र कुमार वर्मा देवरी भाटापारा 

भाटापारा::_स्थानीय गोविंद सारंग शासकीय विधि महाविद्यालय के नव प्रवेशी छात्रों के द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया,जिसमे शामिल विधायक इंद्र साव ने सभी छात्रों को कानून की पढ़ाई को पूरी तन्मयता के साथ करने की बात कही,ताकि कानून की बारीकियों से अन्याय के विरुद्ध न्याय पाने लड़ा जा सके।

     नगर के पदमा रिसोर्ट में आयोजित इस फ्रेशर पार्टी का आयोजन गोविंद सारंग शासकीय विधि महाविद्यालय के सीनियर छात्रों के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इंद्र साव को आमंत्रित किया गया था। श्री साव ने उपस्थित छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की नए युवाओं की नई पीढ़ी के उत्साही युवाओं का उत्साह इस बात का संकेत है की आज के युवा आने वाले समय में अपने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।उन्हें यहां आकर और इतने सारे युवाओं को देख कर खुशी हो रही है की आने वाले समय की तैयारी आज से आप लोगो ने शुरू कर दी है।आज कानून की जानकारी सभी को होना चाहिए,लेकिन अज्ञानता के चलते और जानकारी के अभाव में लोगो का समय भी जा रहा है और उनका रुपया भी खर्च हो रहा है।कानून की बारीकियों के दम पर ही हम अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ सकते है,जिसके लिए आप सभी लोगो को कानून की पढ़ाई को पूरी ईमानदारी और तन्मयता से करने की जरूरत है,मैं चाहता हु की आप में से कोई उच्च न्यायालय,उच्चतम न्यायालय में कानूनविद बनाकर लोगो के साथ न्याय करो।

   उसके पूर्व विधायक साव का महाविद्यालय के छात्रों ने बुके भेट कर स्वागत किया।इस अवसर पर काफी संख्या छात्र मौजूद थे।