मुड़पार में अखंड नवधा रामायण पंच दिवसीय का आयोजन , बह रही है भक्ति की धारा

रिपोर्टर - राजेन्द्र कुमार वर्मा देवरी*
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचयात मुड़पार में 4 मार्च से अखंड नवधा रामायण पंच दिवसीय प्रारम्भ हुआ है। जो पंच दिनों तक चलेगा । इस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त ग्रामवासी कलश यात्रा में भाग लिये औऱ उसके बाद शाम को अखंड नवधा रामायण पंच दिवसीय भक्ति धारा प्रारम्भ हुआ , मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की संगीतमय कथा प्रसंग ग्रामवासी व आस – पास गाँव के श्रोतागण रामायण सुनने आ रहे है। इस अद्वितीय आयोजन में पंडित चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में समस्त पूजन कार्य संपन्न किया गया है । राम नाम के दो अक्षर का नाम कोई साधारण नाम नहीं है बल्कि इसके पीछे कई बड़े-बड़े और गुण अर्थ छिपे हुए हैं कहा भी जाता है कि राम से बड़ा राम का नाम है राम नाम की महिमा के प्रभाव से पत्थर भी पानी में तैरने लगता है। रामायण में नौ दिनों तक राम भंडारा का आयोजन किया गया है जहा रामायण प्रेमियो के लिए भोजन व्यवस्था भी है। रामायण आयोजक समिति द्वारा गायन कर रहे मानस पार्टी को पुरुष्कार भी दिया गया । और श्रद्धारा का कार्यक्रम किया जिनमें हजारों कि संख्या में लोग उपस्थित रहे।वही अखंड नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष हीराराम, तिहारु साहू, रामकुमार, रुपनाथ, राजू, लेखचंद, केवल, पारथ, हिरेन्द, राजाराम, शोभित, नाथूराम, किरिथ बाबू लाल,समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग मिल रहा है।आयोजक समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है।