मिर्जापुर की सलोनी भाभी असल जिंदगी में भी है बेहद बोल्डनेस

मिर्जापुर की सलोनी भाभी असल जिंदगी में भी है बेहद बोल्डनेस

मिर्जापुर वेबसीरीज सीजन-3 को अमेजन प्राइम पर लीलिज कर दिया गया है, लेकिन इस बार इसे कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है. इन सब के बीच एक एक्ट्रेस की काफी चर्चा हो रही है, वो है सलोनी भाभी, इनका असली नाम नेहा सरगम है.

वैसे इस सीरिज में इनका रोल छोटा है, इसके बावजूद इनकी अदाओं की तारीफ हो रही है. कई टीवी शो में काम कर चुकी नेहा सरगम अब नेशनल क्रस बन गई है.

सीरीज में सलोनी भाभी ने बोल्ड सीन भी दिया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. मिर्जापुर-3 में सलोनी भाभी ने त्यागी की वाइफ का किरदार निभाया है, जो दद्दू त्यागी की बहू है.

बता दें कि नेहा सरगम बिहार की रहने वाली है और सीरीज में बोल्ड सीन देकर सनसनी मचा दी है. वैसे इस सीरीज में नेहा सरगम का एक ही बोल्ड सीन है लेकिन, असल जिंदगी में वो इससे कहीं ज्यादा हॉट दिखती हैं.

कई बार नेहा ने शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर किया है. नेहा ने इंडियन आइडल में भाग लेकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. फिर एक के बाद एक कई टीवी शो मिलते चले गए. इसी बीच उन्होंने एक धार्मिक शो में भी काम किया था.