महिलाओं में ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान जरूरी है
हेल्थ टिप्स: महिलाओं में ओवेरियन कैंसर कॉमन है. यह एक खतरनाक कैंसर है. अगर समय पर पता न चले तो यह जानलेवा हो सकता है. हालांकि शुरुआत स्टेज में पता चलने पर इसका इलाज किया जा सकता है.
ओवेरियन कैंसर ओवरी में होने वाला कैंसर है. यूटरस के साइड में अंडाशय यानी ओवरी होता है, इसमें एग्स प्रोड्यूस होते हैं. इसी अंडाशय में होने वाले कैंसर को ओवेरियन कैंसर कहते हैं. इसके कई प्रकार होते हैं और अलग-अलग उम्र में अलग-अलग ओवेरियन कैंसर हो सकते हैं. 50 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं में यह अधिक होता है
. महिलाओं में होने वाले कैंसर में ओवेरियन कैंसर चौथा कॉमन कैंसर है. ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर इसका इलाज कराया जाए तो यह ठीक हो सकता है. आइए आज हम आपको ओवेरियन कैंसर के लक्षण बताते हैं.
1.पेल्विस भाग में दर्द: मेडिकलन्यूजटुडे में छपी एक खबर के मुताबिक, ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षणों में पेल्विस में दर्द होना है. अगर महिलाओं में लगातार पेल्विस में दर्द हो और प्रेशर महसूस हो तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
2. मूत्राशय में चेंजेज: अगर आपको अचानक से कई दिनों तक ट्वॉयलेट में कुछ दिक्कतें आ रही हैं. जैसे पेशाब करते समय दर्द का महसूस होना, जलन होना. तो इसे हल्के में कतई न लें. ऐसी समस्याओं को लोग अक्सर इंफेक्शन मान लेते हैं. लेकिन यह धीरे धीरे काफी दिक्कतें देने लगता है. यह ओवेरियन कैंसर का लक्षण भी हो सकता है.
3. कब्ज का बना रहना: अगर आप कई दिनों से कब्ज की समस्या से पीड़ित हैं तो यह भी ओवेरियन कैंसर का एक संकेत हो सकता है. अगर आपको अपने पेट में किसी भी तरह के बदलाव समझ में आते हैं चाहे वह आंतरिक हों या फिर बाहरी तो या लगातार आपके पेट में ब्लोटिंग की समस्या बनी रहती है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
4. वजन कम होना: वजन कम होना किसी भी कैंसर का लक्षण होता है. कैंसर में अक्सर लोगों का वजन कम होने लगता है. अगर आपका भी वजन अचानक से कम होने लगे तो यह ओवेरियन कैंसर का लक्षण भी हो सकता है.
5. खाने में कठनाई होना: अगर आप ओवेरियन कैंसर से ग्रसित हैं तो आपको भूख नहीं लगेगी. हालांकि ये दिखने में एक सामान्य लक्षण है लेकिन ओवेरियन कैंसर के ये एक बड़ा संकेत है. अगर आप अब कम भोजन को भी बड़ी मुश्किल से खत्म कर पाती हैं और आपके लिए नया लक्षण है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
6. सूजन का आना: लगभग हर महिला अपने पेट में सूजन का अनुभव कभी न कभी करती है. कई बार पेट का भरा हुआ महसूस होना जिससे दिनचर्चा में काफी असहजता होती है. वहीं पेट का फूला हुआ होना एक सामान्य बात है. मासिक चक्र के आसपास सूजन आ जाना और कई हफ्तों तक इसका बना रहना ओवेरियन कैंसर का एक बड़ा संकेत हैं.
ओवेरियन कैंसर के कारण
ओवेरियन कैंसर होने की कोई एक वजह नहीं है. आमतौर पर यह शारीरिक गतिविधियों में कमी, खराब जीवनशैली, मोटापा, ब्रेस्ट कैंसर, ओवेरियन कैंसर होने की फैमिली हिस्ट्री हो तो महिलाओं में इसके होने की संभावना बढ़ सकती है