महंगे टमाटर सस्ती शिक्षा
एक तरफ मुख्यमंत्री हर सरकारी अधिकारी को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहे है ओर दूसरी तरफ उन्ही के विधानसभा में स्कूल विभाग अलग हि
कायदा कानून से चल रहा है ताज़ा मामला बेने मिडिल स्कूल का है जाहा स्कूल के गुरूजी के द्वारा स्कूल के बच्चो को टमाटर तोड़ने के लिए 3/4 किलोमीटर किसि के खेत में भेजा जाता है स्कूल के बच्चो को इस तरह स्कूल के समय पर बाहर भेजना या काम करवाना के बारे मै जब स्कूल के हेड मास्टर सर से भी बात की गई तो उनका कहना था की मेरे द्वारा किसी बच्चे को बाहर नहीं भेजा गया था इस पूरे मामले की जानकारी कुनकुरी के beo सर को देने के बाद भी अभी तक आरोपी टीचर पर कोई कार्यवाही नहीं होना दिखता हैं की खुद beo सर स्कूल की कितनी चिंता l करते है ओर उनको बच्चो की पढ़ाई की कितनी फ़िक्र है मंगलवार के इस मामले को लेकर हमारे द्वारा beo सर को उसी दिन फोन पर जानकारी दे दिया गया था परन्तु आज गुरुवार तक भी कोई
कार्यवाही या संबंधित टीचर को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है