बलौदा बाजार जिला इकाई के शिवसैनिको ने मनाया स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे एवं सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती

रिपोर्टर - राजेन्द्र कुमार वर्मा देवरी
हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे एवं सुभाष चंद्र बोस जी की आदर्श पर चलने संकल्पित हुए शिव सैनिक
आज बलौदा बाजार जिला मुख्यालय के गार्डन चौक में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे बलौदा बाजार जिला इकाई के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व में स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे एवं सुभाष चंद्र बोस जी के फोटो आरती कर पुष्पमाला अर्पित कर मिठाई प्रसाद वितरण किया गया जिसमें बलौदा बाजार ब्लॉक एवं अन्य ब्लॉक के कार्यकर्ता शामिल हुए जहां उपस्थित जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने कहा कि स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट आम जनता की हित के लिए आम जन की हक अधिकार के लिए शिवसेना का निर्माण किया और लगातार लोगों को अच्छाई के प्रति जागरूक करने का कार्य किये वही अपनी जान की बलिदान देने वाले सुभाष चंद्र बोस जी देश के खातिर अपने जान कुर्बान कर गोली बारूद से खेलने वाले क्रांतिकारी योद्धा निकले पूरे देश को अपना परिवार मानकर भारत को आजाद करने में अपनी बलिदान दे दिया और आज इंसान बहुत ही मतलबी हो गया है सब अपने में मस्त हैं अपने अधिकार को ही भूल गए हैं दूसरे के लिए तो छोड़ो अपने लिए ही कुछ नहीं कर पा रहा है छत्तीसगढ़ का युवा पीढ़ी कब भविष्य दलदल में धसा जा रहा है जिस पर शिव सैनिकों ने जयंती मना कर आमजन के हित के लिए अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने संकल्पित हुए जिस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य नेपाल मानिकपुरी, वरुण ध्रुव, रवि मांडवी,रज्जू सेन, खेलावन ध्रुव रोमित यादव, संतोष मंडावी,अरुण, दुकालू, दिलीप मंडावी आदि लोग उपस्थित रहे