बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने विरोध प्रदर्शन कर किया महंगाई का पुतला दहन

बढ़ती महंगाई के विरोध में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने विरोध प्रदर्शन कर किया महंगाई का पुतला दहन

स्टेट हेड धीरेंद्र जायसवाल

 निम्न समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन -मनहरण साहू*

बलौदा बाजार- आज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह मल्होत्रा एवं बलौदा बाजार जिला प्रभारी एच एन सिंह पालीवार के आदेशानुसार जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू तथा जिला सचिव मनोज यादव के अगुवाई में, लगातार बढ़ती महंगाईयों के विरोध में शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर, केंद्र सरकार होश में आओ, राज्य सरकार होश में आओ, आबकारी मंत्री हाय हाय के नारे के साथ, महंगाई का पुतला फूफा गया। जिस पर मनहरण साहू ने कहा सत्ता में बैठे वर्तमान सरकार एवं पूर्व सरकार के द्वारा आम जनता को छलने का काम किया है। चुनाव के समय आम जनता को अनेक प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है। आमजन के ऊपर क्या समस्याएं हो रही है इसके बारे में किसी भी प्रकार का शुध नहीं लिया जाता। आज देखा जाए तो सभी क्षेत्र के सड़क जर्जर हो चुका है, आए दिन बिजली की समस्या, पेट्रोल डीजल का रेट बढ़ना, रसोई गैस, सीमेंट, छड़ लगातार बढ़ाया जा रहा है। अन्य सामग्री की बात अलग है यहां जब वर्तमान भाजपा सरकार जब कांग्रेस का सत्ता था तब पूर्ण शराबबंदी की विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और सत्ता में आने के बाद नशा पदार्थ जैसे शराब का मूल्य बढ़ा दिया गया। अनेकों जगह शराब दुकान की संख्या बढ़ाया जा रहा है। बलौदा बाजार जिला अंतर्गत सीमेंट की कई बड़े उद्योग होने के बावजूद भी क्षेत्र के पढ़े-लिखे नवयुवक- युवक बेरोजगार घूम रहे हैं। आम जनता के ऊपर एक तो महंगाई की मार ऊपर से बेरोजगारी की समस्या एवं सीमेंट के बड़े उद्योगों में पत्थर निकालने के लिए माइंस का गहराई ज्यादा किया जा रहा है। जिस कारण क्षेत्र के वाटर लेवल नीचे चला जा रहा है। ऐसे निम्न समस्याओं का निराकरण के लिए बड़ौदा बाजार जिला मुख्यालय के गार्डन चौक में विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। जिस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, जिला सचिव मनोज कुमार यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू, पुन्नी पटेल, तिल्दा प्रभारी इंदल कुमार सिंग, सिमगा ब्लॉक उपाध्यक्ष गब्बर सांवरा, सरोरा ग्राम अध्यक्ष चुरामन यदू, छोटा यादव, गोवर्धन यादव,एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।