फाउंडेशन ऑफ इकोलॉजी सिक्योरिटी द्वारा आयोजित हमारा वन धन विकास केंद्र....
कुनकुरी : जिला संघ जसपुर एवं फाउंडेशन ऑफ इकोलॉजी सिक्योरिटी द्वारा आयोजित हमारा वन धन विकास केंद्र एवं सामूहिक कार्य योजना पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन झरिया यादव भवन कुनकुरी में किया गया l छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनों उपज सहकारी संघ एवं फाउंडेशन का इकोलॉजी रायपुर द्वारा सहभागी ओएमयू अंतर्गत 38 प्रतिभागी महिला एवं पुरुषों को 70 प्रकार के वन उपज की जानकारी प्रदान की गईl हरा बेहरा,करंज, चिरौंजी, महुआ, उनके मूल्य उनकी सुरक्षा संरक्षण एवं उनके खरीदी के संबंध में महिला समूह को विस्तार से जानकारी प्रदान की गईl जिससे कि वह जसपुर क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले वन उत्पादों को समर्थन मूल्य पर बेच एवं खरीद पाए l ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उद्यमी बनने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गयाl इस कार्यशाला की अध्यक्ष सोफिया खातून रही l कार्यक्रम में मंजू नायक, चंद्रकला पैंकरा, संतोषी सिदार, यशोदा बाई भक्ति कुलदीप, एवं 38 महिला प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l प्रशिक्षण प्राप्त कर कर महिलाओं ने कहा कि वह उद्यमी बनाकर अपने आप को आर्थिक निर्भर बनाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण सम्मिलित हुई l