पशु क्रुरता के खिलाफ बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी

पशु क्रुरता के खिलाफ बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी

रिपोर्टर - राजेन्द्र कुमार वर्मा 

बलौदाबाजार भाटापारा - जिला पुलिस द्वारा पशु क्रूरता के खिलाफ चरणबद्ध रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है ताकि जिले में पशु क्रूरता पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके।विशेष रूप से ग्राम गणेशपुर विश्रामपुर झनकपुर (ग्राम विश्रामपुर का एक मोहल्ला) एवं किरवई क्षेत्र में जहां पशु क्रूरता की शिकायतें ज्यादा है , लगातार कार्रवाई की जा रही है। पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी की शिकायतों पर पिछले पांच वर्षों में कुल 19 मामले दर्ज किये गये हैं। ग्राम बिश्रामपुर , गणेशपुर में स्थापित 04 हड्डी गोदाम को थाना प्रभारी सिमगा के प्रतिवेदन के आधार पर गत माह 20 जनवरी को एसडीएम सिमगा द्वारा लोक न्यूसेंस के तहत प्रतिबंधित कर दिया गया है। ग्राम गणेशपुर एवं विश्रामपुर में संचालित चारों हड्डी गोदामों का कारोबार पूरी तरीके से रोक दिया गया है। वहीं ग्राम किरवई में विगत पचास वर्षों से लगने वाले पशु मेले को सरपंच के प्रतिवेदन के आधार पर जनपद सीईओ सिमगा द्वारा मवेशी बाजार का ठेका निरस्त कर दिया गया है। पशु क्रूरता पर प्रभावी कार्रवाई तथा सुरक्षा बढ़ाने हेतु ग्राम गणेशपुर में पुलिस सहायता केंद्र 26 फरवरी को स्थापित किया गया है ,ताकि क्षेत्र में पशु क्रूरता के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो सके। पूर्व में पशु क्रूरता में संलग्न आरोपी ईलू मसीह उर्फ साहिल मसीह निवासी गणेशपुर के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। साथ ही ऐसे अपराधों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धारायें लगाकर बड़ी कार्रवाई की गई है। पशु क्रूरता एवं गौ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध वर्ष 2021 से अब तक कुल 19 प्रकरणों में 46 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किया गया है। भविष्य में उनका अपराध से निरोध करने हेतु बाउंड ओवर की कार्रवाई भी कराई जा रही है। गौ-तस्करी एवं पशु क्रूरता अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आरोपियों के मनी लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों की भी जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र के ढाबा , होटल , सराय में भी नियमित रूप से चेकिंग की जा रही , ताकि किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित मादक द्रव्य एवं सामग्री का विक्रय ना हो। पूरे क्षेत्र में पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी के प्रकरणों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को ग्राम विश्रामपुर एवं गणेशपुर में ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया है। साथ ही उपरोक्त ग्रामों में पशु क्रूरता एवं तस्करी के अपराधों पर एक कमेटी का गठन करने हेतु जिला कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा को अनुशंसा सहित प्रतिवेदन भी प्रेषित किया गया है। पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा को नोडल अधिकारी बनाया गया है , जो पशु क्रूरता एवं क्षेत्र में अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करेंगे।