नेपाल में हुआ प्लेन क्रैश
नेपाल: में एक और बड़ा विमान हादसा हुआ है. सौर्य एयरलाइंस की एक फ्लाइट बुधवार (24 जुलाई) को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशन एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पोखरा जा रही फ्लाइट में चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे.
नेपाली समाचार वेबसाइट काठमांडू पोस्ट ने टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से कहा कि दुर्घटना सुबह 11 बजे के आसपास हुई. पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. दुर्घटना का कारण और हताहत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.