निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं टीकाकरण संपन्न

निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं टीकाकरण संपन्न

रिपोर्टर रोहित वर्मा

खरोरा : दिनांक 21/09/2024 एवं 22/09/2024 को ग्राम गनियारी एवं असौंदा में पशुधन विकास विभाग एवं चलित पशु चिकित्सा इकाई के सहयोग से उक्त ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर एवं खुरहा चपका टीकाकरण का कार्य संपन्न किया गया। उक्त शिविर में पशु उपचार 61, दवा वितरण 52, कृमिनाशक दवा पान 106, जूं नाशक दवा 201, खुरहा चपका का टीकाकरण 1390, गर्भ परीक्षण 01 एक बांझपन उपचार 01 कार्य कर लगभग 200 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।

 इस शिविर को डॉ• रश्मि गुप्ता पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय खरोरा के मार्गदर्शन में समस्त स्टाफ के द्वारा एवं चलित पशु चिकित्सा इकाई की टीम के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया 

यह जानकारी श्री सी. एल. देवांगन सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी बेल्दार सिवनी द्वारा दी गई।