देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रयागराज महाकुंभ में विधायक इंद्र साव ने लगाई आस्था की डुबकी

देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रयागराज महाकुंभ में विधायक इंद्र साव ने लगाई आस्था की डुबकी

रिपोर्टर - राजेन्द्र कुमार वर्मा देवरी

भाटापारा::- क्षेत्र के विधायक इंद्र साव गुरुवार को अपने छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के साथ प्रयागराज पहुंच कर माता गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर देश प्रदेश तथा अपने परिजनों और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

     विधायक श्री साव ने कहा कि सनातनी परंपरानुसार देश के प्रत्येक सनातनियों को इस महाकुंभ में अवश्य आना चाहिए।ये एक अवसर हम सबको 144 वर्षों बाद देखने को मिल रहा है जिसके हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते है।श्री साव ने कहा कि महाकुंभ पौराणिक कथाओं, आध्यात्मिकता, संस्कृति और राष्ट्र के आर्थिक विकास के संगम का प्रतिनिधित्व करता है। यह सनातनियों का सबसे बड़ा तीर्थ है और इसे यूनेस्को ने दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक उत्सव के रूप में मान्यता दी है। प्रयागराज महाकुंभ में जाना एक परिवर्तनकारी यात्रा है। यह शरीर, मन और आत्मा को तरोताजा कर देता है तथा ईश्वर और ब्रह्मांड के साथ एक गहरा संबंध विकसित करता है। विधायक इंद्र साव ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर परिजनों और क्षेत्र वासियों की खुशहाली और प्रगति के लिए आस्था की डुबकी लगाई।

      विदित हो कि विधायक इंद्र साव पिछले माह अपने परिजनों के साथ सड़क मार्ग से प्रयागराज जाते समय यात्रा के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे,जिससे उन्हें और परिजनों को चोट लगी थी।चोट से कुछ राहत मिलने के बाद उन्होंने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के निमंत्रण पर सदस्यों के साथ महाकुंभ की यात्रा की।