*दीप्ती गोविंद वर्मा ने कहा बजट से छत्तीसगढ़ की गति को गतिमान मिलेगा

*दीप्ती गोविंद वर्मा ने कहा बजट से छत्तीसगढ़ की गति को गतिमान मिलेगा

रिपोर्टर - राजेन्द्र कुमार वर्मा देवरी

सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचयात दावनबोड नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 जिला बलौदाबाजार दीप्ती गोविन्द वर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार की वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के बजट को विकासोन्मुखी बताया इससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में अत्यधिक सुधार आएगी युवा युवतियों के लिए रोजगार के अवसर खुलें है। बजट से ग्रामीण जनता की विकास में दिशा मिलेगी लखपति दीदी से नारी शक्ति का विकास बढ़ेगी महतारी वंदन योजना जैसे जमीनी स्तर के योजनाओं से नारी शसक्तीकरण एवम आत्मनिर्भर बनने सहायक होगी कुल मिलाकर बजट सराहनीय है।