दावनबोड में नवधा रामायण का आयोजन*

दावनबोड में नवधा रामायण का आयोजन*

*रिपोर्टर - राजेन्द्र कुमार वर्मा देवरी*

 ग्राम पंचयात दावनबोड में 63 वां वर्ष पंच दिवसीय रामायण का आयोजन 18 मार्च से 23 मार्च 2025 तक किया गया है आयोजनकर्ताओ ने बताया कि उक्त आयोजन में शामिल होने के लिए आसपास की रामायण मण्डली को निमंत्रण भेजा गया है जिसमें संगीत एवम रामकथा सुनाने वाले प्रत्येक मानस मण्डली को आयोजन समिति की ओर से 501/- नगद राशि श्रीफल धार्मिक एवम रामायण पुस्तक से सम्मानित किया जायेगा आयोजन की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.02 दीप्ती गोविन्द वर्मा जनपद सदस्य सीता ध्रुव सरपँच श्रीमती कौशिल्या तुरकिया समस्त पंचगण सचिव राजकुमार निषाद रोजगार सहायक श्रीमती लक्ष्मी सनत वर्मा,आंगनबाड़ी कार्यकर्तागण मितानीन दीदी के द्वारा महामाया

मन्दिर रामायण स्थल में पूजा पाठ कर किया जाएगा आयोजन समिति अध्यक्ष नोहरसिंह ध्रुव शिक्षक व्यास मैनेजर अमृतलाल ध्रुव सचिव मनरेगा मंच संचालन रामकुमार वर्मा शिक्षक लक्ष्मण कुमार वर्मा गुरुजी मनोज साहू सुखनन्दन वर्मा मनोहर साहू गंगा वर्मा भुनेश्वर साहू एवम साथी प्रभातफेरी सदस्य तिरिथ वर्मा गोवर्धन वर्मा लक्ष्मण साहू लक्ष्मीनाथ वर्मा खोरबाहरा वर्मा अमरनाथ निषाद अमरसिंह ध्रुव केजराम वर्मा एवम साथी,अनुशासन समिति गोविन्द वर्मा पूर्व सरपंच सोहनलाल वर्मा प्रकाश ध्रुव नन्दू सेठ,विष्णु प्रसाद वर्मा सुरेश कुमार वर्मा शिक्षक भोजनालय प्रभारी टीकाराम वर्मा विष्णु ध्रुव धनी ध्रुव कन्हैया वर्मा एवम साथी परायनकर्ता कोमल वैष्णव विष्णु प्रसाद ध्रुव एवम साथी ग्राम बैगा धनऊ ध्रुव सहयोगी बिसौहा चक्रधारी पुरोहित श्री रोहित तिवारी एवम समस्त ग्रामवासी रहेंगे।