ढोल नगाड़ों, देव बाजा के साथ देवरी वासियों ने किया गणेश विसर्जन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंजा गांव

ढोल नगाड़ों, देव बाजा के साथ देवरी वासियों ने किया गणेश विसर्जन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंजा गांव
ढोल नगाड़ों, देव बाजा के साथ देवरी वासियों ने किया गणेश विसर्जन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंजा गांव

रिपोर्टर- राजेंद्र कुमार वर्मा देवरी भाटापारा 

देवरी भाटापारा :- भाटापारा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी में 10 दिन से चल रहे गणेश महोत्सव का गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ समापन हुआ. गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर विराजमान किया गया था । 10 दिनो तक श्री गणेश भगवान की पुजा पाठ कर पूरे विधान पूर्वक से पूजा अर्चना कर आरती उतार करके आज ढोल नगाड़ों, देव बाजा के साथ नाचते गाते गांव के मुख्य मार्गो से गांव कि सहारा देव, गुड़ी चौक , महामाया मंदिर भ्रमण कराते हुए शोभायात्रा निकाल कर श्री गणेश भगवान जी की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नम्र आंखो से अंतिम विदाई दी भक्त जनों ने भगवान से अपने परिवार व ग्राम की सुख शांति समृद्धि की भगवान गणेश जी से कामना की गई । गणपती बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारा लगाते हुए । अंतिम विदाई दी गई । दस दिनों तक ग्राम भक्ति मय में लिन हो गया ।

‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों से पूरे देवरी गांव में गूंजा उठा. वही गांव में पूरे दिन गणेश महोत्सव की धूम मची रही.व बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं, बहुत खुशी के साथ ,ढोल नगाड़ों, देव बाजा में थिरकते दिखे,व गणेश को ढोल नगाड़ों, देव बाजा के साथ गली भ्रमण किया गया

घर- घर में पधारे गए गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े ,देव बाजा,के साथ तुलसी चौरा भांठा से शोभायात्रा निकालकर देवरी कि मुख्य बड़े तालाब में धुमधाम से विसर्जित किया। अध्यक्ष मोनू वर्मा, उपाध्यक्ष लोकेश यादव,रामकिशन यादव, राजकुमार निषाद,खेमनारायण,राजा,सूरज, राजा ठारुमल, रोहित, योगेन्द्र,मोहन, सुकदेव,हरिश,चंदन, अश्विनी, केशव,रीतिक,केशव, शिव, नारायण,चोला, राजू, दुर्गेश, रमेश, रूखमणी यादव,दुलेश्वरी, , सुखिया, शान्ति,तिजकुंवर, पार्वती, द्रौपदी, कुन्ती,दुजबाई, एवं भारी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित।