डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाते हुए विधिक सलाह कार्यक्रम का आयोजन किया

डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाते हुए विधिक सलाह कार्यक्रम का आयोजन किया

डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाते हुए विधिक सलाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शीलू केसरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पामगढ़, विशिष्ट अतिथि गजानंद कश्यप तथा नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ एस आर महेंद्र के द्वारा प्रारंभ में अतिथियों का सम्मान किया गया, तत्पश्चात प्राचार्य डॉ एस के यादव के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए संविधान दिवस के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती शीलू केसरी जी के द्वारा भारतीय संविधान के महत्व एवं गरिमा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार,मूल कर्तव्य, न्याय व्यवस्था,

दंड संहिता इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं विभिन्न उदाहरण के माध्यम से अपराध एवं दंड के बारे में अवगत कराया गया। संविधान दिवस को मनाते हुए विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण से अंबेडकर चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई एवं अंबेडकर जी की प्रतिमा में माल्या अर्पण किया गया। प्राचार्य के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। विद्यार्थियों के द्वारा गीतों, नारो, स्लोगन एवं रंगोली के माध्यम से संवैधानिक दिवस का सुंदर चित्रण किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ एस के त्रिपाठी,डॉ श्वेता जैन, सुश्री मीरा टंडन, सुश्री संतोषी उरांव, आर एस विश्वकर्मा, समस्त अतिथि प्राध्यापक, ऑफिस स्टाफ, एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।