जलआवर्धन योजना की स्वीकृति को निरस्त करा कर दुबारा स्वीकृति दिखा कर जनता को गुमराह कर रहे है मुख्यमंत्री
कुनकुरी : नगरीय जलआवर्धन योजना की स्वीकृति को निरस्त करा कर दुबारा स्वीकृति दिखा कर जनता को गुमराह कर रहे है मुख्यमंत्री :-यू. डी. मिंज
स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति और टेंडर लगने के बाद निरस्त कराना फिर श्रेय लेने के लिए दुबारा स्वीकृति दिखाना मुख्यमंत्री को शोभा नहीँ देता
मुख्यमंत्री अपने गृहक्षेत्र के कुनकुरी के नगरीय क्षेत्र पेयजल समस्या दूर करने के लिए स्वीकृत काम को ही दुबारा स्वीकृत करा कर श्रेय ले रहे है यह बात पूर्व संसदीय सचिव यू डी मिंज ने कही
उन्होंने कहा कि जिस काम का भूमि पूजन हो चूका है टेंडर लग चूका है उसको निरस्त कराकर फिर से उसी काम को नया काम बता कर उसकी वाहवाही ले रहे है जो उन्हें शोभा नहीँ देता है. श्री यूडी मिंज ने कहा यह प्रमाणित है की यह काम की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री यशस्वी श्री भूपेश बघेल जी, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्ब नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने स्वीकृत की है जिसका भूमि पूजन चुनाव के पूर्व 2 अक्टूबर को नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो , उपाध्यक्ष जगदीश आपट, बृजलाल राणा , लालदेव राम ,उर्मिला लकड़ा, दीपक केरकेट्टा, रुखसाना बानो, समा अंजुम, सीएमओ पुष्पा खलखो, दिलीप जैन एल्डर मैन,आशीष कुमार सतपती एल्डरमेन, पार्षदगण एवं सहित गणमान्य नागरिक उपस्थिति में हुआ है. टेंडर लगाय जाने और उसको निरस्त कराने कर मुख्यमंत्री जी उसे अपने सरकार की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि बता रहे है
वास्तविकता तो यह है कि वे जिले और अपने विधानसभा के लिए कुछ कर नहीँ पा रहे है इसलिए पूर्व सरकार के स्वीकृत कामों को अपनी उपलब्धि बता रहे है उनके पास ना सोंच है ना करने का सामर्थ्य दिख रहा है इसलिए कभी जल आवर्धन योजना का श्रेय ले रहे कभी कृषि महाविद्यालय को अपनी उपलब्धि बता कर जनता को गुमराह कर रहे है मुख्यमंत्री होते हुए जशपुर जिले के लिए कुछ नया स्वीकृति ना करा पाने वाले वे पहले मुख्यमंत्री होंगे.
पूर्व विधायक यू डी. मिंज ने बताया कि कुनकुरी में नगर के करीब 20 हजार की आबादी में पेयजल संकट की समस्या दूर करने और लोगों को राहत देने के लिए भूपेश बघेल की सरकार में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अमृत मिशन 2.0 के तहत नगर में 48 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना को मंजूरी मिली हुई है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़, इंद्रवती भवन के आदेश क्रमांक /9/सुड़ा /अमृत 2.0/2023/ 3488
नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 14-8-2023 को प्रदान कर दी थी और टेंडर NIT क्रमांक 525 कुनकुरी दिनांक 14.8.2023 भी लग चूका था जिसे इस सरकार के मुखिया ने निरस्त करा कर उसी को दुबारा स्वीकृत बता रहे है यह दुर्भाग्यजनक हे. मुख्यमंत्री का श्रेय की राजनीति करना चिंताजनक और समझ से परे है.
नगर की पेयजल समस्या के खुद कराई प्लानिंग
पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने बताया कुनकुरी नगर की जल प्रदाय व्यवस्था वर्षों पुरानी होने के कारण वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र में नियमित एवं पर्याप्त जल प्रदाय किया जाना संभव नहीं हो पा रहा था। गर्मी शुरू होते ही नगर में पानी की किल्लत शुरू होने लगती थी।
वर्तमान में पंचायत समय से बनी व्यवस्था ईब नदी ढोंढ़ीडांड से पेयजल आपूर्ति की जा रहीं थी लेकिन इसके माध्यम से सही से आपूर्ति नहीं हो पा रहीं थी. वर्तमान में ढोंढ़ीबाहर ईब नदी से पेयजल आवर्धन योजना के लिए 48 करोड़ की नई स्वीकृति कराई गईं थी जिससे कि लोगों को राहत मिल सके। इस जल आवर्धन योजना के लगभग एक वर्ष में पूर्ण होने के बाद नगर पंचायत कुनकुरी के नागरिकों को आगामी तीन दशकों तक पेयजल सुलभ रूप से मिलता रहेगा
पांच स्थानों बनेगा ओवरहेड टैंक
नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो ने बताया कि कई वार्ड में पेयजल की गंभीर समस्या है। इस बात को ध्यान रखते हुए यू डी मिंज पूर्व विधायक ने इस योजना की स्वीकृति कराई थी,इस योजना के तहत 5 पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा। जिससे नगर के सभी 15 वार्डो में लोगों को भरपूर पानी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक एक से वार्ड क्रमांक 15 तक पाइप लाइन का विस्तार भी किया जाएगा।जल आवर्धन योजना के इस योजना के पूर्ण होने से सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी और विशेष रूप से हमारी बहनों को इसका लाभ मिलेगा।