छ ग झेरिया यादव समाज सोमनाथ राज का वार्षिक अधिवेशन एवं महिला सम्मेलन आज सोमनाथ धाम मे आयोजित किया गया है

छ ग झेरिया यादव समाज सोमनाथ राज का वार्षिक अधिवेशन एवं महिला सम्मेलन आज सोमनाथ धाम मे आयोजित किया गया है

संवादाता बलौदाबाजार संतोष कुमार यदु  

तिल्दा नेवरा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी छ ग झेरिया यादव समाज सोमनाथ राज का वार्षिक अधिवेशन एवं महिला सम्मेलन का कार्यक्रम पवित्र संगम स्थल सोमनाथ धाम लखना में 16 जून दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से रखा गया है 

कार्यक्रम में 

*मुख्य अतिथि श्री टंकराम वर्मा जी मंत्री छ ग शासन को आमंत्रित किया गया है*

कार्यक्रम की अध्यक्षता छ ग झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगनीक यादव जी करेंगें विशेष अतिथि अनिल अग्रवाल जी जिला रायपुर महामंत्री ग्रामीण भाजपा भाग बाली साहू जी जिला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा ईश्वर यदु जी पूर्व मंडल अध्यक्ष तिल्दा श्री राम लाल यादव जी जिला अध्यक्ष रायपुर श्री सुरेंद्र यादव जी जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार श्रीमती आशा संतोष यादव जी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्री सुंदर यादव जी रायपुर प्रदेश सचिव , श्री हेमकांत यादव जी जिला अध्यक्ष बेमेतरा श्री शत्रुघ्न यदु जी जनपद सदस्य श्री मती श्यामा साहू जी सरपंच लखना आदि अतिथि के आतिथ्य में भगवान श्री कृष्ण की कथा पूजा अर्चना कर समस्त पदाधिकारियों अतिथियो का सम्मान एवं उद्बोधन मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान वरिष्ठ समाज सेवकों का सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम में प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर के समस्त पदधिकारियों महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमनाथ राज के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव द्वारा समाज के सभी डीह एवं पार के समस्त बंधुओं से आग्रह किया गया है एवं सोमनाथ राज के पदाधिकारियों गौरीशंकर यादव राजू यादव प्यारे यादव जयराम यादव लुकपरसाद सौरव यादव जनक यादव धनसिंग दीनबंधु सियाराम गणेषु लखन गिरीश तुकाराम गंगासिँग विजय भुरुवा रामचंद्र दूजराम दिलीप रामकिशुन गंगाराम सुनील द्वारा कार्यक्रम हेतु सम्पूर्ण तैयारी पूरी कर लिया गया है उक्त जानकारी राजू यादव कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा दिया गया ।