अरमान मलिक की दो बीवियां एक बीवी लेगी तलाक! जानिए कौन सी बीवी लिया है फैसला

अरमान मलिक की दो बीवियां एक बीवी लेगी तलाक!  जानिए कौन सी बीवी लिया है फैसला

मनोरंजन: बिग बॉस ओटीटी 3  में आने के बाद से ही यूट्यूबर अरमान मलिक  सुर्खियों में बने हुए हैं. इस शो में वह अपनी दो पत्नियों के साथ आए थे, लेकिन अब शो में एंट्री के बाद से अरमान मलिक  की पहली पत्नी पायल मलिक । शो से बाहर हो गई हैं और कृतिका 

उनके साथ अभी भी शो में ही हैं. पायल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कुछ ऐसा कहा है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है.

ट्रोलिंग बर्दाश्त नहीं कर पा रहीं पायल

बता दें कि पायल मलिक  ने अपने लेट्स्ट व्लॉग में कहा है कि वह अरमान मलिक  से तलाक लेना चाहती हैं. अरमान अभी भी शो में हैं, लेकिन पायल शो से बाहर हो गई हैं और लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं, साथ ही उनको अपने बच्चों के लिए भी बहुत कुछ सुनना पड़ रहा है. शो से बाहर आने के बाद पायल को बहुत से सवालों के जवाब देने पड़े हैं, जिनसे अब वह परेशान हो चुकी हैं और इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं

पायल ने किया ये फैसला

पायल मलिक ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अरमान से तलाक तेने की बात कही है. उनका कहना है, ‘मैं इस नफरत और ड्रामे से परेशान हो चुकी हूं. जब तक यह सब मेरे बारे में था, तब तक तो ठीक था, लेकिन अब यह सब मेरे बच्चों तक पहुंचने लगा है. यह बहुत ही घिनौना और चौंकाने वाला है. इसी वजह से मैंने अरमान मलिक से अलग होने का फैसला किया है. बच्चों की देखभाल मैं कर लूंगी, वह कृतिका के साथ रह सकते हैं’.

हम बच्चों को ये सब नहीं सुना सकते हैं

पायल  आगे कहती हैं, ‘मुझे पता है कि गोलू (कृतिका) जैद के बिना नहीं रह सकती, इसलिए वह शायद उसे रख सकती है. मैं अपने तीन बच्चों को साथ लेकर चली जाऊंगी.

हम तीन अलग होंगे, या हम दो अलग होंगे, मुझे नहीं पता, वो सब फैसला करेंगे. क्योंकि मां-बाप ये सब सुन सकते हैं, हम बच्चों को ये सब नहीं सुना सकते हैं. हम ऐसी जगह शिफ्ट हो जाएंगे जहां, लोग हमें जानते ही न हों. लोगों ने इतनी बातें बनाई हैं कि मैं बता नहीं सकती. जो लोग हमें समझते थे, वो भी अब भला-बुरा बोल रहे हैं’.